भवन निर्माण में आने वाली बाधाएं टालने वाले अचूक टोटके
’’भूखण्ड’’ प्राप्ति के पश्चात अनेक बार ऐसा होता है कि कभी धन के कारण, कभी कारीगर मजदूरों के कारण भवन निर्माण का कार्य बीच में रूक जाता है।
1. यदि भूखण्ड प्राप्त हो चुका हो और किसी कारण वश निर्माण हेतु धन व्यवस्था न हो रही हो अथवा बार-बार मुहूर्त टलता हो तो ’’गुरू पुष्य नक्षत्र’’ के दिन ’’ईशान कोण’’ में एक ’’अनार का पौधा’’ रौप दें। इससे भवन निर्माण हेतु धन की व्यवस्था हो जायेगी तथा विध्न-बाधा भी दूर होगी।
2. बनने वाला भवन प्राकृतिक आपदाओं, आकाशीय बिजली इत्यादि से बचा रहे इस हेतु नींव पूजन के समय मिट्टी के कुल्हड अथवा कलश में तुलसी पौधे की जड रखकर उस कलश को नीव में दबा देनी चाहिए।
3. प्लाट खरीदने के बाद प्लाट के ’’ईशान कोण’’ (पूर्व-उत्तर का कोना) में चापाकल लगवा दें तो भवन निर्माण हेतु धन की व्यवस्था भी हो जायेगी।