उपाय लेख

नजर दोष दूर करने का उपाय

255views

नजर दोष दूर करने का उपाय

Red Chilli Astro Benefits: लाल मिर्ची हर भारतीयों के किचन में आसानी से मिल जाती है। लाल मिर्च जहां खाने का जायका बढ़ाता है। वहीं यह जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने में भी कारगर है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेड चिली के इस्तेमाल से कई तकलीफों से छुटकारा पाया जा सकता है। लाल मिर्च से आर्थिक समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही कार्य में सफलता पाने के लिए इसका टोटका फायदेमंद है। लाल मिर्च शत्रु को परास्त करने में भी उपयोगी है। आइए जानते हैं लाल मिर्च के आसान उपायों के बारे में जो हर परेशानियों को दूर करेगा।

नजर दोष दूर करने का उपाय

नजर दोष के कारण जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नजर दोष की वजह से बनते हुए कार्य बिगड़ जाते हैं। साथ ही व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लाल मिर्च के उपाय से नजर दोष की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए 7 लाल मिर्ची को लें। फिर सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें। इसके बाद मिर्ची को आग में डाल दें। ऐसा करने से नजरदोष दूर हो जाएगा।

यदि बच्चों या बड़ों को किसी तरह की नजर लगी है तो आप मंगलवार के दिनशाम के समय 7 साबुत लाल मिर्च लें और नजर वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए ले जाएं। लाल मिर्च को सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में सिर के ऊपर से घुमाएं। इसके बाद इन मिर्चों को आग में डाल दें। कुछ ही समय में आपको नजर दोष से मुक्ति मिलेगी।

शादी के लिए लाल मिर्च के टोटके

यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हैं तो आप 7 लाल मिर्च लें और साथ में हल्दी की गांठ लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान पर रख दें। इस उपाय से आपकी शादी के जल्द ही योग बनेंगे। खासतौर पर यदि बेटे की शादी में बाधाएं आ रही है तो माताएं ये उपाय आजमा सकती हैं।

धन के लिए उपाय

घर में बरकत व माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर रखें। इसे उस स्थान पर रखें, जहां आप पैसे रखते हैं। ऐसा करने से घर में धन टिकेगा और फिजूलखर्ची नहीं होगी।

सफलता पाने का उपाय

कई कोशिशों के बाद भी किसी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाती है। इससे व्यक्ति निराश होने लगताहै। ऐसे में लाल मिर्च का उपयोग इस समस्या से राहत दिला सकता है। इसके लिए 5 सूखी लाल मिर्च लें। किसी भी काम को करने के लिए बाहर जाने से पहले घर की दहलीज पर रखे दें। इसके बाद ही घर के बाहर कदम रखें।