Dhan ke Jyotish Upay : मेहनत के बाद भी नहीं रुकता पैसा ? तो करें ये ज्योतिष उपाय…
Dhan ke Jyotish Upay: लाख कोशिशों के बाद भी अगर आपका कमाया हुआ पैसा घर में नहीं रहता और आपके पास हमेशा पैसों की तंगी रहती है, तो पैसों की कमी को दूर करने के ये आसान ज्योतिषीय उपाय जरूर आजमाएं . आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. उसे इकट्ठा करने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी उसकी इच्छा पूरी नहीं होती है. ऐसे में व्यक्ति को ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेना चाहिए, जिसमें जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान बताया गया है. आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष के ये उपाय अपनाएं.
ईशान कोण को हमेशा साफ रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर का ईशान कोण बहुत ही पवित्र स्थान होता है, इसलिए यहां पूजा घर बनाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में भूलकर भी ईशान कोण को गंदा न रखें. इस उपाय को करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
घर में न लगाएं कांटेदार पौधे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के अंदर कांटे या दूध देने वाले और जहरीले पेड़ नहीं लगाने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसे पौधे घर के लोगों के स्वास्थ्य और धन के लिए शुभ नहीं होते हैं.
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार गलती से भी बाथरूम और शौचालय के दरवाजे खुले न रखें. बाथरूम के दरवाजे खुले रहने से आपकी सेहत बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है.
झाडू को छुपा कर रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में घर की झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखें. झाड़ू को धन या पूजा स्थल के पास रखना कभी न भूलें.
नमक के उपाय से दूर होगी धन की समस्या
यदि काफी कोशिशों के बाद भी आर्थिक परेशानियां खत्म नहीं हो रही तो अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में किसी बर्तन में नमक रखें. लेकिन समय-समय पर नमक बदलते रहें।