Dhup ke upay: धुप के इन चमत्कारी उपाय जरूर आजमाएं ….
हिन्दू घरों में धूप और दीप देने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है। धूप देने से मन में शांति और प्रसन्नता का विकास होता है। मानसिक तनाव में इससे बहुत लाभ मिलता है, लेकिन इसके अलावा भी इसके कई अन्य ज्योतिषीय उपाय हैं आओ जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय या टोटकों को जिनको आजमाने से चमत्कारिक लाभ पाया जा सकता है।
लाभ : धूप देने से मन, शरीर और घर में शांति की स्थापना होती है। रोग और शोक मिट जाते हैं। गृहकलह और आकस्मिक घटना-दुर्घटना नहीं होती। घर के भीतर व्याप्त सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलकर घर का वास्तुदोष मिट जाता है। ग्रह-नक्षत्रों से होने वाले छिटपुट बुरे असर भी धूप देने से दूर हो जाते हैं। श्राद्धपक्ष में 16 दिन ही दी जाने वाली धूप से पितृ तृप्त होकर मुक्त हो जाते हैं तथा पितृदोष का समाधान होकर पितृयज्ञ भी पूर्ण होता है।
धुप के उपाय
- घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने के लिए लोबान को गाय के गोबर के उपले की आग में रख दें। जब लोबान जलने लगे तो उससे निकल रहे धुंए को अच्छे से सारे घर में घुमाएं। ऐसा करने से घर से नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाएगी और घर में सकारात्मकता आएगी।
- घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने के लिए लोबान, गुग्गल, कर्पूर, देशी घी और चदंन को एक साथ मिलाकर जलाएं और इसका धुआं घर के हर कोने तक फैलाएं। ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाएगी
- नकारात्मक ऊर्जा को घर से मुक्त करने के लिए गुरुवार और रविवार को लोबान, गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं। चाहे तो इसमें पके चावल भी मिला सकते हैं। इससे एक सुगंधित वातावरण बनेगा जो घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालने में मदद करेगी।
- एक कटोरी में तेल लेकर उसको धूप में अच्छे से गर्म होने दें। इसके बाद रात में जलती हुई लकड़ी या उपले को जलाकर उसके ऊपर लोबान को रख दें। जब लोबान जलने लगे तो उसमें धीरे-धीरे कटोरी वाले तेल को डालते रहें और इसके धुंए को घर में अच्छे से फैलाएं। यह घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करने का बहुत अच्छा उपाय है।
- अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र-मंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री और केसर को कूटकर मिला लें। इसके बाद इसमें गुग्गल मिला लें। इस मिश्रण की धूप नियमित रूप से 21 दिनों तक शाम के समय करें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारत्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
- नकारात्मकता को घर से निकालने के लिए पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें। इन चीजों को सूर्य अस्त होने से पहले कंडों में रख कर जला लें। इस उपाय को 21 दिन तक लगातार करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।