
जानें भगवान शिव जी के पूजन विधि , और प्रसन्न करने के उपाय ?
सृष्टि की रक्षा के लिए विष पान करने वाले भगवान शिव शंकर अपने भक्तों की हर मनोकामना शीघ्र पूरी करते हैं। भगवान भोलेनाथ के व्यक्तित्व के कई रंग हैं, इसलिए उन्हें ‘देवों के देव महादेव’ भी कहा जाता है। भगवान शिव शंकर की पूजा आराधना के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन भोले बाबा की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। सभी देवी-देवताओं के मुकाबले शिव जी की साधना बेहद सरल है। शिव को कल्याण का देवता माना गया है। शास्त्रों में शिव जी की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से भक्तों की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं भगवान शिव शंभू की पूजा किस विधि से करने पर शीघ्र फल की प्राप्ति होती हैश्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
भगवान शिव पूजन विधि
भगवान भोलेनाथ के पूजन में इन बातों का विशेष ध्यान रखें. सर्वप्रथम गणेश पूजन करें. भगवान गणेश को स्नान कराएं. वस्त्र अर्पित करें. गंध, पुष्प, अक्षत अर्पित करें. अब भगवान शिव का पूजन शुरु करें. गृहस्थ जीवन में भगवान शिव की पारद प्रतिमा का पूजन सर्वश्रेष्ठ कहा गया है. सफेद आक या स्फटिक की प्रतिमा का पूजन से भी उत्तम फल की प्राप्ति होती है. सबसे पहले जिस मूर्ति में भगवान शिव की पूजा की जानी है. उसे अपने पूजा घर में स्थान दें. मूर्ति में भगवान शिव का आवाहन करें. भगवान शिव को अपने घर में सम्मान सहित स्थान देें. अब भगवान शिव को स्नान कराएं. स्नान पहले जल से फिर पंचामृत से और वापिस जल से स्नान कराएं.श्री महाकाल धाम मे अपनी नारायण नागबली पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय
अगर आप भी चाहते हैं कि बाबा भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसे और आपके जीवन में खुशहाली आए. तो उसके लिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप भगवान शिव को असानी से खुश कर सकते हैं.
श्री महाकाल धाम मे अपनी शनि शांति पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
श्री महाकाल धाम मे अपनी मांगलिक दोष पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
श्री महाकाल धाम मे अपनी ऋण मुक्ति पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
श्री महाकाल धाम मे अपनी अर्क विवाह / कुम्भ विवाह पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿
इन तरह के सभी कार्मिक ज्योतिष के बाधाओं निवृत्ति के लिए विगत 20 वर्षों से श्री अमलेश्वर महाकाल धाम में नारायणबलि, नागबलि, त्रिपिंडि श्राद्ध, कालसर्प , अर्क विवाह , कुंभ विवाह , कराये जा रहे है। खारून के तट पर बना श्री महाकाल धाम तिर्थ जहां देश भर से श्रद्धालु पधारते है। संपर्क सूत्र – पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य – 9753039055 / 9893363928