Weekly Rashifal In Hindi | Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल| 4 to 10 November 2019
मेष राशि –
इस सप्ताह आपके द्वारा शुरू किये गये कार्य में उत्साह का अभाव दिखाई देगा, जिससे सोचे गये परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. रिश्ते में विवाद कष्टकारी हो सकता है. भावुकता पर नियंत्रण रखें, जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों मे अर्थाभाव. छोटी-छोटी बातें कष्ट पहुंचा सकतीं हैं. रोजगार की दिशा में आपका परिश्रम जरुर रंग लायेगा … एलर्जी या सर्दी कफ की तकलीफ हो सकती है..
उपाय –
सूर्य के मंत्र का जप करें …
पंजीरी बनाकर लोगों में बाटें ..
वृष राशि –
इस सप्ताह कैरियर के प्रति सजग रहकर प्रयास करें … लाभ के आसार बनेंगे. कार्य कुशलता व प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे तथा कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताएं अर्जित करेंगे. परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. आवेश में किये गये कार्य से मन दुखित होगा. दूसरों मे कमियां निकालने के बजाय स्वयं को सुधारें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे.
उपाय –
शंकरजी की पूजा करें..
खीर का प्रसाद बाटें…
मिथुन राशि –
इस सप्ताह ग्रहों की अनुकूलता सफलता के मार्ग खोलेगी. निकट संबंधों में कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करें. ब्यावसायिक लाभ के आसार से मन उत्साहित होगा. किसी प्रकार की कानूनी कठिनाइयों की आशंका है. अतः सतर्क रहें. विद्यार्थी शिक्षा-प्रतियोगिता में लापरवाही न बरतें, अन्यथा परिणाम बुरे हो सकते हैं. योजनाओं को फलीभूत करने में सक्षम होंगे. नौकरी-पेशे में लोकप्रियता व प्रभुत्व बढ़ेगा. प्रणय संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
उपाय –
बड़ों का आर्शीवाद लेकर घर से निकलें…
मीठे रसीले फल का दान करें..
कर्क राशि –
इस सप्ताह सामान्य सुखों से वंचित रहेंगे.. पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना न करें .. किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने का दुख परेशान करेगा. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र मे चल रहे प्रयत्न इस समय सफल नहीं होंगे. किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशलता पूर्ति की चिंता बढ़ेगी. व्यावसायिक संबंधों से लाभ के आसार दिखेंगे. व्यवसायिक पार्टनर से मतभेद संभव. अत्याधिक भावुकता संबंधों में भावनात्मक शोषण का कारण बन सकता है.
उपाय –
गाय को भिगे गेहू खिलायें..
मंगल मंत्र का पाठ करें..
सिंह राशि –
किसी नये कार्यों की ओर केंद्रित होंगे, कार्य में विलंब या अवरोध के कारण तनाव हो सकता है. विद्यार्थियों के मन में नकारात्मक चिंताएं उत्साह में कमी ला सकती हैं. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लें. सुनियोजित कार्य प्रणाली द्वारा कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता हासिल करेंगे. मन अच्छी भावनाओं से ओतप्रोत होगा. रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
उपाय –
शनि के मंत्र का जाप करें..
जरूरत मंदों को दवाईयों का दान करें..
कन्या राशि –
गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने का प्रयास करें. पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी स्थितियो के मध्य कार्य करेंगे और सफलता प्राप्त भी करेंगे. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. घर-परिवार में किसी की अस्वस्थता से चिंतित. विद्यार्थियों को मिली सफलताएं उनके उत्साह में बृद्धि करेंगी. सुखद घटना से पारिवारिक वातावरण उत्साहित होगा. जीवनसाथी से संबंधित किसी समस्या के हल होने से दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
उपाय –
गायत्री मंत्र का जाप करें.
नारियल का प्रसाद वितरित करें…
तुला राशि –
इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने का प्रयास करें. गलत प्रवृत्ति के लोगों से निकटता आपके लिये हानिकर हो सकती है. शासन-सत्ता के क्षेत्र में सक्रियता से लोकप्रियता बढ़ेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाई का एहसास होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्यवश लापरवाही न करें. निकट संबंधों में मधुर वाणी का प्रयोग करें. कार्यक्षेत्र में सावधान रहे. खानपान में सतर्कता अपेक्षित है, अन्यथा उदर बिकार की आशंका है.
उपाय –
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें..
पीले फुल भगवान में अर्पित करें ..
वृश्चिक राशि –
इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी. अचानक सगे-संबंधों में कुछ गलतफहमी पैदा होंगी. किसी महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर जाना पड़ सकता है. ग्रहो की अनुकूलता सहायक होगी. किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. उत्साह में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. आय के साधन सुलभ होंगे. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता तो बढ़ेगी किंतु अपयश व लांछन से बचें.
उपाय –
शनि मन्त्र का जाप करें ..
तिल का दान करें ..
धनु राशि –
पूरे सप्ताह धनाभाव के कारण चिंतित. निराशावादी बिचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों की तीव्रता उनके प्रयासों को सार्थक करेगी. अपनी मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनायेंगे. उच्च मनोबल व बौद्धिक क्षमता द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय-व्यय में संतुलन बिठाकर कठिन से कठिन स्थिति में भी अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे. राजनीति अथवा सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कुछ नकारात्मक चिताएं परेशान करेंगी.
उपाय –
राहु मन्त्र का जाप करें ..
सूक्ष्म जीव को आहार दें ..
मकर राशि –
अपने अंदर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें. सगे-संबंधियों के बीच कटु वचनों का प्रयोग न करें. कर्मचारियों को नौकरी का वातावरण विपरीत लगेगा. घर-परिवार में किसी अभिभावक की अस्वस्तता से मन चिंतित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीब्र होगा. किसी महत्वपूर्ण उद्देय से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. छबि पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. अत: सतर्क रहें.
उपाय –
केतु के मन्त्र का जाप कर काले कुत्ते को रोटी दें ..
कुंभ राशि –
कार्य को सम्पन्न कराने में परिजनो की मतानेकता से दुख होगा. संतान संबंधी चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. निकट संबंधों में छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है. सत्ता के लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रयत्न सार्थक होगा. किसी मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंधों में सुधार संभव.
उपाय –
शिव मन्त्र का जाप कर दूध शिव जी में अर्पित करें ..
मीन राशि –
यह सप्ताह धनागम के दृष्टि से काफी अच्छा कहा जायेगा. कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल होंगे. यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है. समस्याओं के मध्य भी कार्य हल होते नजर आयेंगे. परिश्रम से पुरानी समस्याओ पर बिजय प्राप्त करेंगे. अत्याधिक व्यय से चिंतित. लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतें. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य ले लें. अपनी मधुर वाणी का प्रयोग कर संबंधों में लोकप्रिय बनें. किसी इच्छित कार्य की पूर्ति अपेक्षित है.
उपाय –
सूर्य को अर्ध्य देकर नमस्कार कर सूर्य गायत्री मन्त्र का जाप करें ..