Astrologyउपाय लेखग्रह विशेष

अगर आपकी जन्मपत्री में सूर्य खराब स्थिति में है तो रविवार के दिन करें ये 10 उपाय

741views

सूर्य को जगत का पिता माना जाता है। अगर किसी की जन्मपत्री में सूर्य खराब हो तो उसे अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सूर्य को मान-सम्मान , नौकरी और धन का कारक माना जाता है। अगर आपकी जन्मपत्री में भी सूर्य खराब स्थिति में है तो रविवार के दिन आप कुछ ऐसे उपायों को आजमा सकते हैं । जिनको करने से आपकी जन्म पत्री का सूर्य ठीक हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएगें । जिनके द्वारा आप अपनी जन्मपत्री के खराब सूर्य को ठीक कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कि रविवार के दिन वो ऐसे कौन से उपाय हैं जिनके करने से जन्मपत्री में सूर्य को ठीक किया जा सकता है।
रविवार के उपाय (Ravivar ke Upay)

रविवार को करें ये 6 उपाय, बदल देंगे आपकी भाग्य, सूर्य भगवान देंगे वरदान

1.रविवार के दिन देसी खांड, मसूर की दाल, सौंफ, छुआरे, शहद का दान करें।

2.शारीरिक कष्ट होने पर तांबे का 1 सिक्का बहते पानी में बहा देना चाहिए।

3.लक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर दूध, चावल, चीनी तथा बर्फी का दान करें।

4.राजाज्ञा-न्याय का उल्लंघन करने से भी सूर्य के अशुभ फल मिलते हैं।

5. घर की पूर्व दिशा वास्तुशास्त्र अनुसार ठीक करें। घर की पूर्व दिशा में सूर्य देव का वास माना जाता है।

6. भगवान विष्णु की उपासना करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।

7. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं । इससे आपका सूर्य अच्छा होता है।

8. सूर्य को लाल रोली ,कुमकुम आदि डालकर अर्घ्य देना चाहिए।

9. रविवार का व्रत रखें और भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं

10.किसी जरूरी काम पर जाने से पहले मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें।