मनुष्य अपने जीवन की अनेक परेशानियों से निजात पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के उपाय अपना सकते हैं. इन उपायों से न सिर्फ परेशानियां दूर होती हैं बल्कि कुंडली में उपस्थित दूषित ग्रह भी नियंत्रित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के कई उपाय बेहद सरल होते हैं.
Astro Tips: कई बार मनुष्य के जीवन में अनअपेक्षित परेशानियां देखने को मिलती हैं, व्यक्ति समझ नहीं पाता कि आखिर इन समस्याओं का कारण क्या है. कई उतार-चढ़ाव जैसे आर्थिक परेशानी, स्वास्थ्य संबंधी समस्या, नौकरी या व्यापार को लेकर अड़चन और भी कई दिक्कतें मनुष्य को परेशान कर देती हैं. जब व्यक्ति इन सब समस्याओं से घिरा होता है तो माना जाता है कि उसकी कुंडली में उपस्थित ग्रहों के दूषित होने की वजह से ये सब देखने को मिल रहा है.
इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कई उपाय बताए गए हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन को सुचारू रूप से चला सकते हैं. ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ऐसे ही कुछ सरल ज्योतिष उपायों के बारे में हमें बता रहे हैं.
जीवन में आई समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय
1. पहली रोटी गाय की बनाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप से प्रतिदिन पहली रोटी गाय की बना कर उसे खिलाना चाहिए. इस उपाय से मनुष्य के जीवन में आ रही कई तरह की अड़चनें दूर होंगी. साथ ही बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.
2. एक छोटा सा चांदी का टुकड़ा पास में रखें
यदि किसी व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. आर्थिक तंगी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, तो इसके लिए आप अपने पास या फिर अपनी तिजोरी में चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा रख सकते हैं. लाभ मिलेगा.
3. आखिरी रोटी कुत्ते के लिए बनाएं
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रोटी बनाते समय आखिरी रोटी कुत्ते के लिए जरूर बनाना चाहिए. संभव हो तो यह रोटी प्रतिदिन काले कुत्ते को खिलाएं. इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली कई बलाएं टल जाएंगी.
4. पक्षी और चींटी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य को अपनी परेशानियों से छुटकारा पाना हो तो उन्हें नियमित रूप से चींटी और पक्षियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करनी चाहिए. इससे आपके जीवन में तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं.
5. इन पेड़ों को जल अर्पित करें
यदि आप नौकरी या व्यापार में तरक्की को लेकर परेशान हैं तो नियमित रूप से सुबह के समय पीपल, बरगद, नीम और केले इनमें से किसी भी पेड़ को जल अर्पित करें. जल्द ही लाभ मिलेगा.