astrologer

vastu tips for home garden: वास्तुशास्त्र के अनुसार गार्डन के इस दिशा में लगाए पेड़-पौधे, बरसेगा अपार धन

192views

वास्तु शास्त्र के अनुसार गार्डन का वास्तु जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. वास्तु शास्त्र के अनुरूप गार्डन बनाने से न सिर्फ सेहत अच्छी रहती है, बल्कि घर में आर्थिक संपन्नता भी बरकरार रहती है.  वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा पेड़ लगाने से शुभ फल मिलते हैं. वास्तु के मुताबिक हर चीज के रखरखाव के लिए एक खास दिशा निर्धारित होती है. घर का बगीचा यानी गार्डन वास्तु शास्त्र के अनुरूप होना शुभ माना गया है. ऐसे में जानते हैं कि घर का गार्डेन किस प्रकार होना चाहिए.

ALSO READ  राजधानी रायपुर के अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में दिव्य पुण्यात्माओं का नि:शुल्क तर्पण श्राद्ध कर्म का विशेष आयोजन

वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए गार्डन

-वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस प्रकार कमरे वास्तु जीवन को प्रभावित करता है, उसी तरह गार्डन का वास्तु जीवन पर गहरा असर डालता है. वास्तु के अनुरूप बगीचा बनाने से न सिर्फ सेहत अच्छी रहती है बल्कि घर में आर्थिक समृद्धि भी आती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बगीचा बनाने के लिए उत्तर और पूर्व की दिशा सर्वोत्तम है. वहीं दक्षिण और पश्चिम की दिशाएं गार्डेन बनाने के लिए शुभ नहीं है. हालांकि अगर कोई दूसरा विकल्प मौजूद न हो तो गमले में पौधे लगा सकते हैं.

ALSO READ  शनि शांति पूजा विधि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर

वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा का बगीचा करियर में नई अवसर और उन्नति प्रदान करता है. गार्डन में उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा उत्तर दिशा में हमेशा छोटे और बिना कांटे वाले पौधे लगाने चाहिए. घर की इस दिशा में बने गार्डन में भूलकर भी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. अगर वाटर फाउंटेन में दिलचस्पी है तो उसे उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक फलदार बगीचा हमेशा पूरब दिशा में लगाना चाहिए. दरअसल पूरब दिशा फलदार पौधों के लिए शुभ मानी जाती है. साथ ही छोटे पौधे गमले में लगा सकते हैं. इसके अलावा लाल या गुलाबी रंग के गमलों को दक्षिण-पूर्व दिशा या दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जा सकता है.

ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण और पश्चिम दिशा में पेड़ लगाना जरूरी है, लेकिन ये पेड़ घर की दीवारों से सटा या उसके करीब नहीं होना चाहिए. अगर घर पश्चिम या दक्षिण मुख का है तो मुख्य द्वार की ओर बड़े पेड़-पौधे समेत लताओं वाले पौधे भी लगा सकते हैं.