astrologer

Budh Gochar In August: 26 अक्टूबर तक बदल सकती है कन्या राशि वालो की किस्मत, जाने राशिफल

311views

वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह ने कन्या राशि में प्रवेश कर लिया है। बुध का यह गोचर 3 राशि वालों को विशेष लाभप्रद सिद्ध हो सकता है।

Budh Gochar In August: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर गोचर करता है। यह गोचर किसी के लिए सकारात्मक रहता है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि बुध ग्रह ने 21 अगस्त को अपनी उच्च राशि कन्यामें प्रवेश कर लिया है, जहां वो 61 दिन तक स्थित रहेंगे।  इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। वहीं 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको यह गोचर शुभ फलदायी साबित सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…

सिंह राशि:बुध ग्रह का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध देव का गोचर दूसरे स्थान में हुआ है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनते हुए दिख रहे हैं।साथ ही कारोबार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम शुरू कर सकते हैं। जिसमें मुनाफा हो सकता है। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करते हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वहीं आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और ज्योतिष के अनुसार बुध और सूर्य ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए यह गोचर आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

ALSO READ  शनि शांति पूजा विधि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर

वृश्चिक राशि: ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह का गोचर आप लोगों को विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह ने आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में संचरण किया है। जिसे कुंडली का अहम स्थान माना जाता है। साथ ही इसे इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में विशेष बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही इस समय आपको कारोबार और करियर में सुनहली सफलता देखने को मिल सकती है। वहीं इस समय पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता भी आएगी। राजनीति के क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है। अगर आप स्टॉक मार्केट या सट्टा, लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। क्योंकि लाभ के योग बन रहे हैं।

ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

 

धनु राशि: बुध देव ने आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में गोचर करेंगे। जिसे कारोबार और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन होने की संभावना है। वहीं इस दौरान व्यापार में विस्तार के भी योग बने हुए हैं। साथ ही व्यापार में नए संबंध बनने से अच्छा मुनाफा हो सकता है।

वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर वाहवाही हो सकती है। इस समय आप स्टॉक बाजार और सट्टा और लॉटरी में निवेश कर सकते हैं। जिसमें धनलाभ हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।