astrologer

आपको पहुंचा सकते हैं विदेश ये उपाय आपने आजमाया क्या ?

575views

कौन से उपाय आपको पहुंचा सकते हैं विदेश,

आजमाकर जरूर देखें…

 


विदेश जाने का सपना तो कई लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। कभी पैसे की कमी इस सपने के आड़े आ जाती हैं तो, कभी जरूरी दस्तावेज या कागजी प्रक्रियाएं आपको विदेश जाने से रोक लेती हैं। और कभी तो इन सबके होने के बाद भी विदेश जाने के योग नहीं बन पाते। तो चलिए आज आपकी इस समस्या का ज्योतिषीय समाधान जानते हैं। दरअसल ज्योतिष में कई उपाय हैं, जिन्हें करने से आपकी मुश्किल आसान होगी और आपके विदेश जाने के योग बनने लगेंगे…विदेश यात्रा की इच्छापूर्ति हेतु ये करें किसी भी संक्रांति के दिन सफेद तिल और थोड़ा गुड़ लें। सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ में डाल कर उसे पीपल के एक स्वयं गिरे हुए पत्ते से ढंक लें। फिर किसी आक के पौधे की जड़ में रख आएं। आते समय पीछे मुड़ कर न देखें। घर में आकर स्नान जरूर कर लें। नहाने के पानी में थोड़ा-सा शुद्ध केसर मिला दें। यह प्रयोग एक बार ही गुरु का आशीर्वाद लेकर करें।
लोगों को रोजगार अथवा वैवाहिक दृष्टि से विदेश भ्रमण की इच्छा रहती है परन्तु किन्हीं कारणों से विघ्न-बाधाओं का सामना होता रहता है। उन्हें निम्र मंत्र का जप करना शुभ रहेगा : मंत्र- ॐ अनंग बल्लभाये विदेश गमनाय कार्य सिद्धयर्थे नम:।’

किसी भी शुक्ल पक्ष के शुभ शुक्रवार को प्रात: स्नानादि के पश्चात स्वच्छ कपड़े पहनकर सफेद रंग के सूती आसन पर बैठकर अपने सामने एक लकड़ी के पटरे पर सफेद वस्त्र को बिछाकर उस पर दक्षिणावर्ती शंख रखकर केसर से स्वास्तिक चिन्ह व तिलक लगाकर, श्रद्धापूर्वक उपरोक्त मंत्र का जाप स्फटिक माला से करें। मंत्र जाप समापन होने पर उस सफेद वस्त्र में दक्षिणावर्ती शंख को भली-भांति लपेटकर अपने पूजा स्थल पर रख देने से विदेश भ्रमण की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं।