उपाय लेख

धन प्राप्ति के लिए अपनाए ये अचूक उपाय

201views

धन प्राप्ति के लिए अपनाए ये अचूक उपाय

Dhan Prapti Ke Upay : आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी धन-धान्य की थोड़ी भी कमी ना हो. सभी स्वस्थ रहें और जीवन खुशियों से भरा हुआ हो. इसके लिए वह हर तरह के प्रयास करता है लेकिन कभी-कभी अथक परिश्रम और मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर नहीं हो पाती.धर्म शास्त्रों में दिए गए उपायों को करते समय कुछ साधारण से नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. धन प्राप्ति और व्यापार में तरक्की के लिए कुछ खास उपाए।

व्यापार वृद्धि के उपाय क्या है ?

अगर आपका व्यापार-व्यवसाय मंदा चल रहा है। किसी भी काम के शुरू करने के बाद उसमें ऐसा लाभ नहीं मिलता जैसा सोच रहे हैं, दुकान खुब सजाधजा कर रखने पर भी उसमें ग्राहक नहीं आते।हम आपको ऐसे कुछ सिद्ध उपाय बता रहे हैं जिससे थोड़े से प्रयास से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

  • कार्यस्थल या दुकान पर अंदर जाने से पहले अपना दाहिना हाथ ज़मीन पर लगाएं और उसके बाद मस्तक या हृदय पर लगाएं। ऐसा करने से आपको असीम लाभ प्राप्त होगा। व्यापार या कारोबार वृद्धि के लिए ये बहुत ही आसान उपाय है।
  • व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना बाँटें। मंदिर में लक्ष्मी मां की प्रतिमा के समक्ष खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें। ये आसान उपाय आपको हर तरह से समृद्धि दिलाएगा।
  • व्यापार में स्थायी लाभ पाने के लिए कुत्ता, गाय और कौवों को रोटी ज़रूर खिलाएं।
  • आप नींबू और हरी मिर्च के प्रयोग से भी अपने व्यापार व कारोबार को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए 7 हरी मिर्च और 7 नींबू लेकर माला बनाएं और उसे दुकान में वहां पर टांगें, जहाँ ग्राहक की निगाह पड़े। ये बहुत ही आसान सा उपाय है, इससे आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
  • आप कच्चे सूत के प्रयोग से भी अपने व्यापार में तरक्की पा सकते हैं। एक कच्चे सूत को केसर के घोल में भिगोकर रंग दें और फिर इसे अपने कार्य स्थल पर बांध दें। ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलती है।
  • कार्यक्षेत्र पर जाते वक्त अपने इष्ट देव का ध्यान करें और कोई सुगंधित इत्र लगाएं, ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलेगी।
  • कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख को एक कागज में रख लें और उसे अपनी दुकान या घर के उस स्थान पर रखें, जहां आप अपना धन रखते हैं।
  • लड़ाई, झगड़े व क्लेश वाले घरों में लक्ष्मी का निवास नहीं होता है, ऐसे में घर में शांति व प्रेम बनाएं रखें।
  • शाम के समय सोएं नहीं साथ ही झाड़ू भी न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। पूजा स्थल पर दीपक ज़रूर जलाएं।
  • एक नारियल को चमकीले लाल नए कपड़े में लपेटकर घर और व्यापार स्थल के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखें। इसमें रोजाना धूप या अगरबत्ती दिखाने से भी व्यापार में लाभ मिलता है।
  • कार्यक्षेत्र पर सफलता के लिए किसी सफल व्यक्ति को अपना आदर्श बना लें और उस व्यक्ति की तस्वीर अपने कक्ष में लगाएं। रोजाना समय निकालकर उस व्यक्ति के जीवन के बारे में अध्ययन करें और खुद को उसके बराबर लाने की योजना बनाएं।
  • व्यापारिक स्थल के पूजा घर में स्फटिक श्री यंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करके प्रतिदिन गुलाब की सुगंधित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित सफलता प्राप्त होती है।
  • व्यापार में मंदी आ जाने पर किसी साफ शीशी में सरसों का तेल भरें और उसे किसी बहती नदी या तालाब के जल में प्रवाहित कर दें। व्यापार फिर से उठने लग जाएगा।
  • शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के बाहर दोनों तरफ थोडा सा गेहूं का आटा रख दें। ध्यान रहे इस कार्य को करते वक्त किसी की नज़र आप पर न पड़े।
  • कारोबार में नुकसान या झगड़े की स्थिति होने पर अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर पानी में प्रवाहित कर दें, ऐसा करने से अवश्य लाभ होगा।
  • व्यापार को बढ़ाने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान की गद्दी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें। सात शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें। जब गद्दी के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या कुएं में बहा दें, आपका व्यवसाय चल निकलेगा।
  • किसी ऐसी दुकान जो काफी चलती हो, वहां से लोहे की कोई कील या नट आदि शनिवार के दिन ख़रीदकर ले आएं। काली उड़द के 10-15 दानों के साथ उसे एक शीशी में रख लें। धूप-दीप से पूजा कर ग्राहकों की नज़रों से बचाकर दुकान में रख लें। व्यवसाय खूब चलेगा।
  • शनिवार को सात हरी मिर्च और सात नींबू की माला बनाकर दुकान में ऐसे टांगें कि उस पर ग्राहक की नज़र पड़े।
  • व्यापार स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वहां श्वेतार्क गणपति तथा एकाक्षी श्री फल की स्थापना करें और फिर नियमित रूप से धूप, दीप आदि से पूजा करें तथा सप्ताह में एक बार मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को बाँटें। चाहें तो भोग नित्य प्रति भी लगा सकते हैं।

आर्थिक तंगी के लिए उपाय
-ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इससे उबरने के लिए आप प्रतिदिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें शुद्ध केसर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद स्वरूप आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर करेंगीं.

व्यापार में तरक्की के लिए उपाय
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है जिसके कारण आपको बार-बार अपना व्यवसाय बदलना पड़ता है तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन भगवान शिव को पीले रंग के फूल और पीला चंदन अर्पित करें. इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपको अपने व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी साथ ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद भी मिलेगा.

डूबा पैसा निकालने के लिए उपाय
-यदि आपका निवेश किया हुआ पैसा कहीं पर फंस गया है, जिससे आपको आर्थिक हानि हो रही है तो ऐसे में आप सुबह उठ कर स्नानादि करके एक पीतल के पात्र में जल भरकर उसमें लाल मिर्च के 11 बीच डालें और भगवान सूर्य को अर्घ दें. अर्घ देते समय भगवान सूर्य का मंत्र “ओम आदित्य नमः” का जाप करें. इस उपाय को आप नियमित रूप से कर सकते हैं. इससे आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा.मेहनत के

अनुरूप मिलेगा फल
-अथक परिश्रम और मेहनत के बाद भी यदि आप अपनी मेहनत के अनुरूप फल नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं. या आपका कमाया हुआ धन घर में रुक नहीं रहा है, व्यर्थ खर्च हो रहा है तो ऐसे में आप गुड़ से अपने घर पर कोई मिठाई बनाकर इसे अपने कुलदेवता या आराध्य देव को अर्पित करें. इसके बाद इससे बना प्रसाद गरीबों, जरूरतमंदों में वितरित करें. ऐसा करने से आपको जल्द लाभ मिलेगा.