206
नींद आने हेतु टोटका
’’काक जंघा की जड़’’ में काला धागा लपेट कर गांठ लगा दें और उसे सिर में बाॅध लें तो खूब नींद आएगी।आँखों की धुन्ध दूर करने का टोटका
’’सफेद चिरमिटी’’ और पान का पत्ता, इन दोनों को पीसकर, रस निकालकर, रस को कपड़े से छानकर आँख में आँजन लगाने से आँखों का धुन्ध दूर हो जाता है तथा दृष्टि बढ़ती है।
धरन ठिकाने आने का टोटका
धरन पड़ जाने के बाद आदमी को हिलना-डुलना भी मुश्किल हो जाता है और आदमी बेचैन रहता है। ऐसी परिरिस्थि में – ’’अंधा हुलि बूटी’’ को शनिवार के दिन आमंत्रित कर रविवार को ले आवें। फिर काले डोरे डालकर रोगी को कमर में बांध देंतो ’’धरन’’ ठिकाने आ जाता है।