बुध रत्न- पन्ना
विविध नाम – पन्ना,मरकत,हरित्मणि,जमरूद,
भौतिक गुण- कठोरता 7.75,आपेक्षित गुरूत्व 2.69 से 2.80;वर्तमान 1.57-1.58,दुरावर्त्तन अपकिरणन 0.014 (अधिक नहीं)नियमित षड़भुजीय आकृति,पारदर्शक,द्विवर्णिता हरा और नीला सा हरा।
उद्गम स्थान – पन्ना ग्रेनाइट तथा पेगमोटाइट चट्टानों के अतिरिक्त घटक के रूप में दरारों मंे और परतदार चट्टानों के ढेरों में जन्म लेता है।
सर्वोेत्तम पन्ने कोलम्बिया में पाए जाते हैं। दूसरे दर्जे के पन्ने रूस और ब्राजील में पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त अफ्रिका,आर्स्टेलिया,मिश्र,नार्वे ,इटली में भी पाए जाते हैं। भारत में यह अजमेर,उदयपुर में पाए जाते हैं।
श्रेष्ट पन्ने के गुण- प्राचीन शास्त्रों में पन्ने के गुण इस प्रकार हैं-
हरा रंग,भारी (दड़कदार) स्निग्ध,लोचदार,चारों ओर किरणों को बखेरने वाला सूर्य के समान स्वतः प्रकाश से प्रदीप्त। यह जल की भांति स्वच्छ,पारदर्शक होता है।
पन्ना स्पर्श करने पर चिकना महसूस होता है। इसकी चमक तेजस्वी और आंखों को लुभाने वाली होती है।