career astrologyउपाय लेख

मनचाही जॉब पाने के लिए करें ये उपाय

202views

मनचाही जॉब पाने के लिए करें,भगवान शिव की आराधना

मनचाही जॉब पाने के लिए भगवान शिव की आराधना करना चाहिए। हर सोमवार शिव जीके पारद रूप शिवलिंग की स्थापना कर कच्चा दूध, साबुत चावल (जो टूटे हुए न हों) अर्पित करें और भोलेनाथ से अपने मन की बात कहें। ऐसा करने से आपकी नौकरी में आने वाली सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगी। भगवान शिव का पूजन और सवालाख शिवमंत्र जाप के साथ पारद शिवलिंग का दूध से अभिषेक नौकरी पाने का अहम उपाय है।

घर की पूजा में रखें पारद शिवलिंग –
पारद यानि पारे को प्राकृतिक रूप से प्रबल ऊर्जा प्रदान करने वाला रासायनिक तत्व कहा गयाहै। पारद को शंभू-बीज माना जाता है। महापुराण में पारे का बहुत महत्व है इसे भगवान शिव का वीर्य कहा गया है। हजारों स्वर्ण मुद्राओं के दान तथा चारों तीर्थों का जो पुण्य मिलता है वहफल इसके दर्शन मात्र से ही मिलता है। पारद शिवलिंग के स्पर्श मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है।जो लोग भगवान शिव की पूजा करते है तथा अध्यात्म की राह पर चलना चाह्ते है उनको सोमवार के शुभ दिन पारद शिवलिंग की स्थापना अपने घर में अवश्य करनी चाहिए। जीवन को सुखी-समृद्धिशाली बनाने के लिए पारद शिवलिंग की स्थापना और पूजा करने से मनचाहा
लाभ प्राप्त होता है।

कर्ज से मुक्ति और धन-वैभव की प्राप्ति के लिए –

पारद शिवलिंग की स्थापना से दरिद्रता दूर होती है, कर्ज से मुक्ति मिलती है तथा व्यापार-
व्यवसाय में लाभ होता है। जीवन में बदलाव आता है, धन-वैभव की प्राप्ति होती है।

आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए –

यदि आपके अन्दर आत्मविश्वास की कमी है, आप किसी भी कार्य को करने से पहले ही हार
मानते है या लोगों की नजरों में आप डरपोक है, आप अपनी बातों को लोगों के सामने पेश नहीं
कर पा रहे हो तो बिना देर किये आपको नियमित रूप से पारद शिवलिंग की पूजा करनी
चाहिए, उसके उपाय से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी।

दवाओं का काम करता है –

पारा दवाइयों का काम भी करता है। जो लोग हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज के शिकार होते है
उनको पारद शिवलिंग की पूजा करने से फायदा होता है। पारद शिवलिंग की पूजा कर दायें
हथेली में रखकर बायें हथेली से ढ़क लें और ओम का 108 जाप कर ध्यान करें, ऐसा करने से
मन शांत होता है और तनाव से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी में राहत मिलता है।

नकारात्मक ऊर्जा से बचाव –

जब किसी भी तरह की कोई मुसीबत आने वाली होती है तो पारद शिवलिंग उस मुसीबतों से
हमें बचाते है और स्वयं वो मुसीबत अपने ऊपर लेते है। इसके पूजन से नकारात्मक ऊर्जा हमारे
आसपास भटक भी नहीं सकती।

पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति के लिए –

नौकरी-व्यवसाय में अच्छा पद प्राप्त कर मान-सम्मान पाने के लिए पारद शिवलिंग बहुत ही
कारगार होता है। इसकी नियमित पूजा करने से कामकाज में तरक्की होती है तथा हम अपने
प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में कामयाब होते है।

बच्चों के लिए वरदान –

जो बच्चे अपने माता-पिता का कहना नहीं मानते, बड़ों का अनादर करते है, पढाई में कमजोर
होते है उनको पारद शिवलिंग की पूजा अवश्य करनी चाहिए, तथा दूध या पानी से जब आप

इस शिवलिंग का अभिषेक करते हो तब वह दूध या पानी बच्चों को पिलाने से बच्चों के स्वभाव में
बदलाव आता है, ये बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।