उपाय लेख

घर में करें ये खास काम प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी…

205views

घर में करें ये खास काम प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी…

हमारे धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि जिस घर में कुछ खास काम रोजाना होते हैं वहां हमेशा मां लक्ष्मी निवास करती हैं। हमारे देश में कई ऐसे महान संत-महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने अपने-अपने समय में देश में ज्ञान के प्रकाश से लोगों के जीवन के अंधकार को दूर किया है। हिंदू धर्म शास्त्रों में भी हर समस्या का समाधान छिपा है। ऐसे में इन शास्त्रों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि जिस घर में कुछ खास काम रोजाना होते हैं वहां हमेशा मां लक्ष्मी निवास करती हैं। आइए जानते हैं कि वे 3 काम कौन से हैं।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

एक दूसरे पर विश्वास 

मान्यता है कि जिस घर में पति और पत्नी एक-दूसरे पर अटूट विश्वास करते हों। बिना शक और मतभेद के सारे दायित्व निभाते हों वहां मां लक्ष्मी हमेशा स्थाई निवास करती हैं। साथ ही लगातार ऐसे दंपति को वह आशीर्वाद देती हैं।

करें सम्मान 

यह भी बताया जाता है कि अनाज सिर्फ एक वस्तु नहीं बल्कि वह ईश्वर तुल्य है। इसलिए अनाज के हर कण को सम्मान देना चाहिए। जिन घरों में अनाज या भोजन का अपमान नहीं किया जाता और उसे अच्छे से रखा जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

अहंकारियों से बनाएं दूरी

बताया जाता है कि जिन घरों में मूर्खों और अज्ञानियों से दूरी बनाई जाती है। उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वह घर हमेशा खुसी रहता है। जहां समझदार और गुणी लोगों का सम्मान होता है वहां मां लक्ष्मी खूब कृपा बरसाती हैं।

अन्न के भंडार

चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों की रसोई में कभी अनाज खत्म नहीं होता वहां मां अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. अन्न के भंडार भरे रहने के लिए मेहनत करते रहें. कभी अनाज की कमी न होने दें. साथ ही अन्न का अनादर न करें. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती है और धनवान व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है. धन-धान्य से वंचित हो जाते हैं।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

परिवार में प्यार

परिवार में एकता संपन्नता की निशानी है. जहां परिवार में आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहता है मां लक्ष्मी वहां खिंची चली आती है. इन घरों में कभी धन की कमी नहीं होती, साथ ही समृद्धि बनी रहती है. घर के सदस्यों में, पति-पत्न में अगर प्रेम भावना होगी तो कभी क्लेश नहीं होगा. ऐसे घर के खूब तरक्की करते हैं।