उपाय लेख

सोमवार के कुछ खास उपाय जिन्हें करने से इंसान की हर मुराद पूरी हो जाती है, भोलेनाथ प्रसन्न होंगे, आशीर्वाद मिलेगी

254views

हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार का दिन भोलेनाथ की पूजा का दिन माना जाता है। कहते हैं कि शिव की पूजा करने से व्यक्ति के सारे दुख दूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हर रोज़ शिव पूजन नहीं कर सकता तो केवल सोमवार के दिन ही पूजा कर ले तो उसका भाग्य खुल जाता है। आज हम आपको सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से इंसान की हर मुराद पूरी हो जाती है।

सबसे पहले सोमवार के दिन व्रत का संकल्प लेकर मंदिर में जाएं और शिवलिंग को जल या दूध से से स्नान कराएं। इसके बाद जो उपाय बताए जा रहे हैं, उसे करते वक्त “ऊँ महाशिवाय सोमाय नम:” मंत्र का जप करते रहें।

भगवान शिव को गाय का दूध अर्पित करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से तन, मन, धन और हर कलह का शमन होता है

आजीविका, नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से अगर आप परेशान हैं तो सोमवार की शाम शिव को शहद की धारा अर्पित करें।

शदह अर्पित करने के पश्चात जल से स्नान कराएं और शिव को लाल चंदन लगाकर श्रृंगार करें। दरअसल, चंदन की प्रकृति शीतल होती है। मान्यता है कि शिव को चंदन लगाने से जीवन में सुख शांति की बारिश होती है।

इन तीनों उपाय करने के पश्चात शक्ति के अनुसार, भगवान शिव को गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य अर्पित कर आरती करें। इसके बाद शिव को चढ़ाए गए दूध, शहद को चरणामृत के रूप में ग्रहण करें और चंदन लगाकर मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें।