उपाय लेख

नाखून पर है ये सफ़ेद निशान ? तो जाने इसके कारण

139views

नाखून पर है ये सफ़ेद निशान ? तो जाने इसके कारण

नाखूनों से किसी की भी सेहत का पता लगाया जा सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कोई इंसान किसी वायरस या संक्रमण के संपर्क में आता है तो उसका असर उसके नाख..

अक्सर आपने देखा होगा कि काफी लोगों के नाखूनों पर सफेद रंग के छोटे-छोटे निशान होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं नाखूनों पर क्यों ये निशान होते हैं.

दरअसल, कुछ लोग कहते है कि नाखूनों पर सफेद दाग दिखना किसी गंभीर बीमारी का संकेत है. सफेद दाग का होना यह बताता है कि आपकी बॉडी में कुछ तत्वों की कमी है. तत्वों की कमी कई बीमारियों को दावत दे सकता है.

ALSO READ  Mor Pankh Tips: अपनाएं मोर पंख के ये बेहद और चमत्कारी उपाय ?

तो वहीं, हस्तरेखा शास्त्र Hast Rekha Shastra के अनुसार किसी व्यक्ति की कनिष्ठिका उंगली के नाखून पर सफेद धब्बा या निशान होना शुभ संकेत होता है. ऐसे व्यक्ति अपने कार्यों में शीघ्र सफलता प्राप्त करने में सक्षम होते हैं.

कहा जाता है कि जिन लोगों के नाखूनों का आकार चौड़ा होता है तो वे स्वास्थ्य संबंधी मामलों में श्रेष्ठ लाभ प्राप्त करते हैं. शारीरिक रूप से शक्तिशाली होते हैं.

तो वहीं, जानकारों का कहना है कि अगर किसी के हाथ के नाखूनों पर सफेद रंग के निशान हैं तो उस व्यक्ति को बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है। ऐसा व्यक्ति जीवन में सफलता पाता है.

ALSO READ  Relationship Tips : रूठे प्रेमी को मनाने के उपाय

डॉक्टर की मानें तो अगर आपके नाखूनों पर व्हाइट स्पॉट दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी में विटामिन की कमी है. इसके अलावा महिलाओं में ऐसा निशान दिखना कैल्शियम की कमी को बताता है.

कई बार नाख़ूनों के ऊपर छोटे-छोटे सफेद रंग के धब्बे आ जाते हैं. वक्त के साथ वो बढ़ते जाते हैं. इनको मेडिकल भाषा में ल्यूकोनाईकिया Leukonychia कहते हैं. इसमें छोटे से लेकर बड़े सफ़ेद धब्बे नाख़ूनों पर दिखते हैं