152
Heeng ke totke : अपनाएं हींग के अचूक टोटके ?
भारत के हर घर के किचन में हींग मिल जाती है। हींग खाने में स्वाद और खूशबू बढ़ाने का काम करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी हींग को उपयोगी कहा गया है। हींग जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी करती है। हींग संकटों से बचाने के साथ ही आर्थिक समस्या से भी निजात दिलाती है। आइये जानते हैं हींग के उपाय।
- किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो यह उपाय आजमाएं गे तो कार्य निर्विघ्न संपन्न होगा। चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें।
- अगर आपको लगता है कि आप पर किसी ने तंत्र-मंत्र कर रखा है या कुछ और व्याधा लग रही है तो इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करें. हींग के इस टोटके को किसी पूर्णिमा की रात में करना ज्यादा असरकारक साबित होगा.
- इस उपाय को किसी जानकार से पूछकर ही करें। यहां सिर्फ जानकारी हेतु दिए जा रहा है। लहसुन के अर्क में हींग पीसकर एवं कपूर की टिक्की को पीसकर रस में मिलाकर दोनों आंखों में एक साथ काजल लगा दें।काजल लगाते समय ऊँ श्री हनुमते नमः मंत्र 11 बार बोल कर बोलें कि अपनी आंख खोलकर देखो तुम ठीक हो। उसके शरीर से ऊपरी बाधा हट जाएगी।
- हींग के पानी से कुल्ला करना चाहिए। खासकर यह उपाय आप होली के दिन करेंगे तो बहुत असरकारक होगा।
- हींग के पानी से स्नान करें या एक डली हींग को पानी में डालकर उसे गला लें और फिर उस पानी से स्नान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे। इसके अलावा आप लाल मसुर की दाल का दान भी कर सकते हैं।
- 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें। एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं। इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने में घर को लगी बुरी नजर उतर जाती है और घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह भी चली जाती है।
- हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन अटका काम पूरा नहीं होत पाता। ऐसे में आप एक चुटकी हींग लें और उसे अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से रूके हुए काम पूरे होते हैं।
- अगर आप नौकरी के लिए परेशान है तो चुटकी भर हींग लेकर उसे माथे से उतारा करके चौराहे में फेंक दें. ऐसे में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यो यह एक कारगर टोटका है।