उपाय लेख

Honey ke upay : करें शहद के य उपाय होगी परेशानी दूर ?

143views

Honey ke upay : करें शहद के य उपाय होगी परेशानी  दूर ?

Honey ke  upay :शहद का इस्तेमाल पूजा पाठ में काफी किया जाता है.  आयुर्वेद में   शहद ना केवल सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि इसके उपाय करने से जीवन में चल रही दिक्कतों को भी ठीक किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके जीवन में कोई ऐसी दिक्कत है जिससे आपको निजात पाना है तो शहद (shahad ke upay) के ये टोटके आपकी मदद कर सकते हैं. इन्हें एक बार आजमाने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे.

 

Honey ke  upay

फिजूल खर्च होते हैं खत्म
अगर आपके बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं और कुंडली में राहु-केतु भी परेशान कर रहे हैं तो आप चांदी के बर्तन में शहद भरकर रख दें। ऐसा करने से आपकी कार्य बनने लग जाएंगे। साथ ही घर की फिजूल खर्चे भी खत्म होने शुरू हो जाएंगे और आर्थिक समस्या भी दूर होगी।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

 पॉजिटिव एनर्जी का वास
शहद के प्रयोग से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके लिए चांदी की कटोरी में शहद भरकर पूजा कक्ष में रख दे। इस प्रयोग से घर में सुख-शांति का भी वास होता है।

 कारोबार की मंदी का उपाय
कारोबार में मंदी चल रही है, जिसकी वजह से लाभ नहीं हो रहा है तो शहद का यह उपाय आपको जरूर लाभ दे सकता है। इसके लिए आप शहद को दही के साथ मिला लें और किसी नदी या तालाब में प्रावहित कर दें। ऐसा करने से व्यापार में आपको लाभ होगा और नौकरी में भी अच्छे अवसर मिलना शुरू हो सकते हैं।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

घर में शांति का होता है वास
अगर घर के सदस्यों के बीच हर रोज लड़ाई-झगड़ा होता है, जिससे घर की शांति खत्म होती जा रही है तो आप हर रोज सुबह शहद का सेवन करें। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहेगी। साथ ही मांगलिक दोष से प्रभावित व्यक्ति मंगलवार को शहद चाटना चाहिए, ऐसा मान्यताएं कहती हैं।

 फिजूल खर्च और आर्थिक समस्या होगी दूर
अगर आपके बने बनाए कार्य बिगड़ रहे हैं और कुंडली में राहु-केतु भी परेशान कर रहे हैं तो आप चांदी के बर्तन में शहद भरकर रख दें। ऐसा करने से आपके कार्य बनने लग जाएंगे। साथ ही घर की फिजूल खर्चे भी खत्म होने शुरू हो जाएंगे और आर्थिक समस्या भी दूर होगी।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

 शनि दोष का निवारण
अगर आप साढ़ेसाती या फिर ढैय्या के प्रकोप से परेशान हैं, तो घर में मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर रख लें। फिर इसको शनिवार के दिन मंदिर में जाकर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपको शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। आप शहद की बोतल भी दान कर सकते हैं।

 नौकरी में नए अवसर का उपाय
नौकरी की परेशानी से बचने के लिए या फिर नए अवसर प्राप्त करने के लिए रविवार के दिन शहद का दान करें। साथ ही सूर्य को अर्घ्य देते समय पानी में थोड़ा शहद मिला लें। ऐसा करने से नौकरी में उन्नति होगी और समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा।