गृह प्रवेश के नियम और खास बातें
गृह प्रवेश से पहले जान लें ये जरूरी नियम
– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश से पहले पंडित से शुभ मुहूर्त जरूर निकलवाएं.
– मान्यता है कि रविवार और शनिवार के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.
– ऐसी भी मान्यता है कि होली से पहले गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि नए घर में पहली होली नहीं जलाई जाती.
– दीवाली से पहले और नवरात्रि के दिनों को गृह प्रवेश के लिए उत्तम माना गया है.
– गृह प्रवेश के दिन निराहार रहना चाहिए. सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करें और परिवार और घर वालों के साथ घर में प्रवेश करें.
– शुभ मुहूर्त में घर को फूलों, तोरण से सजाएं.
– मान्यता है कि गृह प्रवेश से पहले घर के द्वार को साफ और कोरे वस्त्र से ढक दें. और घर में कलश स्थापित करें.
– गृह प्रवेश के समय सबसे पहले देहली या चौखट की पूजा करें.
– चौखट की पूजन के लिए सौभाग्यशाली स्त्रियां या फिर ब्राह्मण को ही आगे करें.
– पति-पत्नी भी साथ मिलकर आगे आ सकते हैं.
– चौखट या देहली पूजन के बाद दिक्पाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता की पूजा करें.
– इसके बाद मुख्य द्वार से गृह प्रवेश करें.
– घर में एंट्री करते समय सबसे पहले दायां पैर आगे रखें.
– इस दिन घर में हवन करवाएं और नवग्रह शांति अवश्य करवाएं.
– मान्यता है कि इस दिन किचन में सबसे पहले घर की गृहणी को दूध उबालना चाहिए.