उपाय लेख

आपके दुकान में नहीं आ रहे है ग्राहक तो करो य उपाय ?

38views

आपके दुकान में नहीं आ रहे है ग्राहक तो करो य उपाय ?

बहुत से लोग दुसरो के देखा देखी में दुकान खोल लेते है जब कोई ग्राहक नहीं आते थोड़े दिनों बाद दुकान को बंद कर देते है। जिससे काफी नुकसान होता है आज हम इसी के बारे बताने वाले है की आपके दुकान में कोई ग्राहक नहीं आते है और आस पास के दुकानों में ग्राहक की लाइन लगी रहती है। अगर आपके दुकान में ग्राहक नहीं आते है तो निराश मत होईये आज हम आपको ऐसा उपाय बताएँगे की आपके दुकान में भी ग्राहक की भीड़ लगी रहेगी।  ।

ALSO READ  Chaitra Navratri Totke : नवरात्रि में करें लौंग के ये आसान उपाय

दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए आपको सभी प्रकार का सामान रखना चाहिए जिससे ग्राहक आते है वो वापस ना जाये दूसरी बात प्रतिदिन सुबह दुकान खोलते समय अच्छे से साफ सफाई करना चाहिए खासकर द्वार को जहाँ पर ग्राहक का आना जाना होता है। इसी प्रकार अगर आपके दुकान में कोई ग्राहक आता है सामान के लिए तो ग्राहक को तुरंत सामान देना चाहिए ग्राहक को कभी भी सामान लेने के लिए इंतजार कराना चाहिए।

दुकान की लोकेशन बहुत ज्यादा मायने रखती है। इसलिए सबसे पहले तो आप यह पता करें कि क्या आपकी दुकान उस स्थान पर स्थित है जहाँ वो लोग भी आते हैं जिनको आपका सामान खरीदना है।

  • अपनी दुकान या स्टोर को दिखने में आकर्षक बनाएं दुकान के अंदर की दीवारों का रंग सही होना चाहिए। अगर कहीं से दीवार का रंग खराब हो रखा है तो उसे सही कराएं। साफ-सुथरी दुकान ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
  • दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएँ इसके लिए आपकी दुकान के बाहर भी साफ-सफाई होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति बदबूदार या गन्दी जगह पर जाना पसंद नहीं करता।
  • कभी-कभी कुछ ग्राहक आपकी दुकान पर किसी ऐसे सामान के बारे में राय लेने आते हैं जो आप खुद बेच रहे हैं लेकिन आपके पास उस कंपनी का सामान नहीं है जो ग्राहक चाहता है तो उसे आप दूसरी कंपनी का सामान चिपकाने की कोशिश न करें।
  • अगर ग्राहक आपसे पूछ रहा है कि इनमें से किस कंपनी का सामान अच्छा है तो आप उसे अपनी जानकारी के अनुसार सही बात बताएं।