उपाय लेख

धन-धान्य में करना है वृद्धि तो करें कपूर की चमत्कारी उपाय …

372views

धन-धान्य में करना है वृद्धि तो करें कपूर की चमत्कारी उपाय …

अक्सर आरती के दौरान हमने घी या तेल के दीपक के अलावा कपूर जलते हुए भी देखा है. पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मकता का प्रभाव घर में बढ़ जाता है. कपूर के इस्तेमाल से घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है. जानिए पूजा-पाठ के दौरान कपूर जलाने का कारण और उसका महत्व.आप रोजाना भी यह कार्य करें, तो आपके घर में धन और खुशियां दोनों बनी रहेंगी। रोजाना संध्या के समय घर के हर रूम में कपूर जलाने से रोग-शोक नष्ट होते हैं।

ALSO READ  बृहस्पतिवार व्रत विधि? गुरु ग्रह मजबूत करने का सबसे प्रभावी उपाय...

इस उपाय से होंगे धनवान
कपूर का एक उपाय आपको चुटकियों में मालामाल कर सकते हैं. इसके लिए रात के समय रसोई का कार्य समाप्त करने के बाद चांदी की एक कटौरी में लौंग और कपूर जला दें. इस उपाय को रोजाना करने से जीवन में कभी धन-धान्य और समृद्धि की कमी नहीं होगी.

पितृ दोष होगा समाप्त
कपूर की मदद से पितृ दोष व कालसर्प दोष से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. क्योंकि पितृ दोष की वजह से मनुष्य को उन्नति के रास्ते में काफी रुकावटें आती है. इससे बचने के लिए घर में सुबह, शाम और रात तीनों समय कपूर अवश्य जलाएं. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा।

ALSO READ  फेंगशुई के इन उपायों से पर्स में कभी नहीं होगी पैसों की कमी..

अचानक से धन प्राप्ति के योग बनाने के लिए एक गुलाब के फूल में कपूर का छोटा सा टुकड़ा रख दें. अब इस फूल को शाम के समय जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें, लाभ मिलेगा.देव दोष और पितृ दोष के शमन के लिए बाथरूम में कपूर की दो-दो टिकिया रख दें.नियमित रूप से सुबह के समय कपूर जलाकर मुख्य द्वार पर जरूर रखें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ा देगा.घर के जिस कमरे का इस्तेमाल अधिक ना करते हों वहां समय-समय पर कपूर या हवन की धूनी देते रहें. ऐसा करने से वहां मौजूद हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी ।