उपाय लेख

कैसे करें गृह प्रवेश जानिए…

215views

कैसे करें गृह प्रवेश जानिए…

हर किसी का सपना होता है कि जब वह अपने नए घर में प्रवेश करें तो वहां सिर्फ खुशियां हो। जब हम नया घर खरीदते हैं या बनवाते हैं। तो कई बार हम या तो वास्तु पर ध्यान नहीं देते या फिर ध्यान देने के बाद भी कोई न कोई कमी रह जाती है। जिसको दूर करने के लिए हम गृह प्रवेश करने से पहले हवन, ग्रह शांति, शुद्धिकरण आदि की पूजा करवाते हैं।

गृह प्रवेश की पूजा करवाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। घर का शुद्धिकरण हो जाता है, इससे घर में कोई भी नकारात्मकता होती है, तो वह दूर हो जाती है। गृह प्रवेश की पूजा में हम अपने इष्ट देव को पूजते हैं, जिससे घर में देवी देवताओं का वास होता है वास्तु शास्त्र में सृष्टि के पांच मुख्य तत्वों का बहुत महत्व माना गया है।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु ये प्रमुख पांच तत्व हैं, वास्तु शांति में इन पांच तत्वों और सभी दिशाओं की शांति करवाई जाती है। जिससे हर तरह के वास्तु दोष के प्रभाव को दूर किया जाता है।गृह प्रवेश से पहले गृह प्रवेश पूजा या वास्तु शांति करवाना बहुत जरुरी होता है। लेकिन इसे एक शुभ मुहूर्त में ही करवाना चाहिए।तो आइए जानते हैं कौन सा दिन, तिथि और नक्षत्र शुभ रहता है।

सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को गृह प्रवेश से पहले वास्तु शांति के लिए शुभ माना गया है। इसके लिए शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीयां, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथियों को शुभ माना जाता है।

ALSO READ  पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से होती है हर मनोकामनाएं पूरी

अश्विनी, उत्ताफाल्गुनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्तराषाढ़, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, श्रवण, रेवती, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा आदि नक्षत्र शुभ रहते हैं, लेकिन एक बार पुरोहित जी से इस बारे में विचार अवश्य करना चाहिए।