उपाय लेख

जानें काला धागा पहनने के फायदे ?

179views

जानें काला धागा पहनने के फायदे ?

ज्तोतिष विज्ञान में काला धागा बांधने के कई खास उपायों के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्‍त्र में बताया गया है कि काला धागा बांधने से जीवन में कई सारे चमत्काराा फायदे होते हैं। मान्यता है कि वातावरण में जो व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा है उसको दूर करने की शक्ति काले धागे में है। इतना ही नहीं शरीर में काला धागा कई दूसरे फायदों के लिए भी बांधा जाता है। लेकिन कुछ सावधानियां शरीर में काले धागे को पहनने से पहले बरतनी बेहद जरूरी होती हैं। चलिए उन्हें सावधानियों के बारे में आपको बताते हैं।

काला धागा पहनने के फायदे

  • काले रंग का संबंध शनि ग्रह से है. काला धागा पहनने से कुंडली में शनि मजबूत होता है. साथ ही शनि के दुष्‍प्रभावों से राहत मिलती है. जिन लोगों पर शनि का साया हो, उन्‍हें काला धागा पहनना कष्‍टों से राहत दिलाता है.
  • शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए गले या हाथ में काला धागा पहनना चाहिए. इससे बहुत राहत मिलती है और नकारात्‍मक शक्तियों से बचाव होता है.
  • गर्भवती महिला काले धागे में 7 गांठ बांधकर पैर में धारण करे तो उसे प्रेगनेंसी में होने वाले दर्द से राहत मिलती है. साथ ही नकारात्‍मक शक्तियों से बचाव होता है.
  •  यदि वर्कप्‍लेस पर शत्रु नुकसान पहुंचा रहे हों तो बाजुओं पर काला धागा बांध लें. इससे आपके शत्रु बेअसर होंगे.
  • कई जगहों पर दुल्‍हन को काला धागा या काली चूड़ी पहनाई जाती हैं. ऐसा दुल्‍हन को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है, ताकि वह अपने नए जीवन में खुशी-खुशी प्रवेश करे और सुखद दांपत्‍य जीवन का आनंद ले.
  • यदि बार-बार तबियत खराब होती हो या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त हों तो इलाज कराने के साथ-साथ कमर में काला धागा बांध लें. इससे नकारात्‍मक ऊर्जा आसपास नहीं आएगी और सेहत में सुधार होगा.
  • यदि जीवन में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हो, तमाम कोशिशों के बाद भी कामों में नाकामी मिल रही हो तो हाथ में काला धागा बांध लें
  • काला धागा बेहत फायदेमंद है घर को बुरी नजर से बचाने के लिए। नींबू-मिर्ची काले धागे में बांधकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से बुरी नजर दूर जाती है। ज्यादातर लोग अपने घर के मुख्य दरवाजे पर या व्यापारिक अनुष्ठानों पर काले धागे को लगाते हैं।

ये जरूरी सावधानियां काला धागा पहनने से पहले बरतें

  • काला धागा धारण करने से पहले अभिमंत्रित करना जरूरी होता है।
  • किसी योग्य ज्योतिष की सलाह आप काले धागे को अभिमंत्रित करने के लिए ले सकते हैं।
  • जो व्यक्ति काला धागा पहनते हैं रुद्र गायत्री मंत्र ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ उन्हें जाप करना चाहिए।
  • ध्यान रहे किसी अन्य रंग का धागा शरीर के उस हिस्से में ना बांधें जहां पर काला धागा बांधा है।
  • काला धागा शरीर पर शनिवार के दिन बांधना शुभ होता है।