Dharma Remedy Articlesउपाय लेख

जानिए,शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए ?

190views

सावन माह में देवो के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए उन पर विभिन्न प्रकार की चीजे चढ़ाई जाती है। उनकी भक्ति करने का वैसे तो कोई नियम नहीं है परन्तु फिर भी वे वैरागी हैं और इसी वजह से कुछ चीज़ें उनपर अर्पित नहीं की जाती हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं कि शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए

शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?

आपको कभी भी शिवलिंग पर निम्नलिखित चीजें नहीं चढ़ाना चाहिए :-

  1. तुलसी : यह कहा जाता है कि महादेव को तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए तथा न ही उसे पंचामृत में डालकर उसका अभिषेक करना चाहिए।
  2. नारियल : कभी भी शिवजी की पूजा की थाली में नारियल नहीं रखते तथा उन्हें नारियल नहीं चढ़ाये जाते हैं।
  3. कुमकुम : शिवजी को कुमकुम का टीका नहीं लगाना चाहिए। उन्हें भस्म या चंदन लगाना चाहिए।
  4. हल्दी : भगवान शिव को बैरागी कहा है इसलिए उन्हें हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए।
  5. केतकी का फूल : भगवान शिव को सफेद फूल बहुत प्रिय है परन्तु उन पर केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता