उपाय लेख

मेहनत के बाद नई टिकता पैसा ? तो क्या करें

167views

मेहनत के बाद नई टिकता पैसा ? तो क्या करें

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पूरी मेहनत पैसा कमाने के लिए ही करते है। पैसा हाथ में आने के बाद कई लोगों के पास ये टिकता है और कई लोगों के पास ये नहीं टिकता है। ज्योतिष के पास कई ऐसे लोग है जो जाकर ये पूछते है कि उनके पर्स में पैसा नहीं टिकता है। ये बहुत बड़ी समस्या है। कई लोग तो पैसे को पर्स में रखते ही नहीं हैं क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही उनके पर्स में पैसे आते है वह खर्च हो जाते है। जिसके कारण उन्हें पैसे रखना ठीक नहीं लगता है। दरिद्रता का कारण होता है। कई ऐसे वास्तु दोष भी होते है जिनके कारण आपकी जेब में पैसा नहीं टिकता है।

जानिए क्या है इसके उपाय…

– आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से कहीं न कहीं से पैसे आपके पर्स में आ ही जाएंगे। आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा।

– अपनी जेब में हमेशा कमल गट्टे ( कमल बीज ) को जरूर जेब में ऱखें। ऐसा करने से आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदेव बनी रहेगी।

– अगर आप अपने पर्स में पैसे टिकाना चाहते है तो वास्तु के अनुसार ऐसी चीजें अपनी पर्स में न रखें जैसे कि खाने की चीजें। अपने पर्स में धार्मिक चीजें और पवित्र चीजें रखें। साथ ही आप चाहे तो रुद्राक्ष भी रख सकते है। इससे आपकी बरकत हमेशा बरकररार रहेगी।