उपाय लेख

वास्तुदोष दूर करने के लिए घर मे लगाए इस जगह तुलसी के पौधे

203views

वास्तुदोष दूर करने के लिए घर मे लगाए इस जगह तुलसी के पौधे

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी के पौधे को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है। तुलसी पूजन से ग्रहदोष,पापकर्म और वास्तुदोष का नाश होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है।भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है और इस पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि जिस घर में यह तुलसी का पौधा नहीं होता उस घ में भगवान भी रहना पंसद नहीं करते। माना जाता है कि घर में आंगन में तुलसी का पौधा लगा कलह और दरिद्रता दूर करता है।

तुलसी एक ऐसा पौधा है। जिसके लाभ अनेकानेक हैं और इसे विज्ञान भी मान चुका है। तुलसी के कई प्रकार हैं जैसे रक्त तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी, मुख्यरूप से विद्यमान है। तुलसी की इन सभी प्रजातियों के गुण अलग है। इन्हीं में से कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे आप अपने घर का वास्तु दोष भी ठीक कर सकते हैं।

तुलसी का उपाय,धन-धान्य के लिए

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए तुलसी का पूजन अवश्य करें और भगवान विष्णु के प्रसाद में तुलसी दल चढ़ाएं. मान्यता है कि तुलसी की पूजा से सुख-सौभाग्य के साथ माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिनके आशीर्वाद से धन संबंधी सभी दिक्कतें दूर होती हैं.

दूर करें वास्तु दोष

यदि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है और आप दूर करने के लिए तोड़-फोड़ नहीं करना चाहते हैं तो आप उस जगह पर तुलसी का पौधा लगाकर या रखकर उसके दुष्प्रभाव को दूर कर सकते हैं.

सरल और प्रभावी उपाय

आप तुलसी को न सिर्फ प्रसाद के रूप में बल्कि पवित्र जल के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. मान्यता है कि किसी तांबे के पात्र में तुलसी दल डालकर उस जल का आचमन करने या फिर उसे घर में छिड़कने पर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पवित्र तुलसी जन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि सेहत की दृष्टि से भी लाभदायक माना गया है. दु:ख-दारिद्रय को दूर करने के लिए विशेष रूप से लड्डू-गोपाल को तुलसी जल से स्नान कराएं.

होगी मनोकामना पूरी

सुख-समृद्धि आदि की कामना को पूरा करने के लिए प्रतिदिन तुलसी जी को ‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’ मंत्र कहते हुए जल चढ़ाएं और प्रणाम करें. मान्यता है कि तुलसी जी के इस मंत्र से व्यक्ति सभी मनोकामना पूरी होती है।

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

  1. यदि आपने अपने घर में तुलसी का पौधा लगा रखा है तो रविवार और मंगलवार के दिन इसकी पत्तियां न तोड़ें और नही इसकी गुड़ाई करें.
  2. तुलसी के पौधे को कभी भी अपवित्र हाथों से न छुएं.
  3. तुलसी के पौधे के आस-पास किसी भी तरह की गंदगी न रखें।