love lifeउपाय लेख

Relationship Tips : रूठे प्रेमी को मनाने के उपाय

145views

Relationship Tips : रूठे प्रेमी को मनाने के लिए अपनाए ये खास उपाय

हर रिश्ते में रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है। कई बार एक छोटा सा मजाक भी आपकी गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आता है और वो आपसे नाराज हो जाती है। ऐसे में परेशान होने से चीजें सुधरने के बजाय और बिगड़ ही जाती हैं।हर रिश्ते में रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है। कई बार परेशान होने से चीजें सुधरने के बजाय और बिगड़ जाती हैं। अगर आप चाहें तो इन उपायों को अपना सकते हैं। इन तरीकों को आजमाकर आप अपनी गर्लफ्रेंड को आसानी से मना सकते हैं ।उसी तरह से रूठे हुए को मनाने का अंदाज भी भिन्‍न-भिन्‍न होता है। अगर ये अंदाज पुराने प्रचलित तरीकों से अलग होगा तो आपके साथी के मान जाने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और यकीन मानिए रिश्‍ते की खूबसूरती और मजबूती, दोनों बढ़ेगी।

पसंदीदा रंग के कपड़े की SORRY

मान लीजिए अगर आपका साथी रूठा है, उसे मनाने के लिए उसके पसंदीदा रंग के कपड़े पहनकर उसके सामने जाएं और आंखों में आंखें डालकर सॉरी कह दें, उसे अच्‍छा लगेगा। हो सकता है उसका गुस्‍सा काफूर हो जाए।

फूलों का सहारा

वो कहते हैं ना प्रेमिका होती है हमारी फूलों जैसी। एक फूल ही किसी के मूड को एक पल में सही कर सकता है। लाल हो या पीला, सफ़ेद हो या गुलाबी फूल से आप अपनी गलती के माफ़ी बहुत प्यार से मांग सकते हैं। सौरभ ने पूरे 1 सप्ताह तक अपने गर्लफ्रेंड को फूलों का तोहफा दिया और अन्त में राधिका का जवाब मिला- बस करो अब नौटंकी, आई लव यू।

एक प्‍यारी-सी कविता 

क्‍यूं न एक खूबसूरत-सा कार्ड खरीद कर अपने मन की गहराइयों से एक प्‍यारी-सी कविता उस पर लिखें और बची हुई जगह पर लम्‍बा-सा सॉरी लिखें। यकीन कीजिए, न मानने का सवाल ही नहीं उठता। आप चाहें तो अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रेम पर कोई अच्‍छी-सी किताब भी भेंट कर सकते हैं।

एक मुलाकात का इंतजार 

रूठी थी जान महीने से, ना मिलना होता था और ना वो बात करती थी। अब ऐसे में तो कोई चारा बचता ही नहीं है। लेकिन एक मुलाक़ात जरूरी होती है सनम।

आकाश का इंदु से मिलना बहुत जरुरी था, तो क्या था हमारे भाई चले गये उनके घर के नीचे और घंटों किया इंतज़ार, फिर हुई एक मुलाक़ात तो दोनों कुछ बोल बोले तो नहीं बस आसुंओं से जता दिया अपना प्यार। आज दोनों की शादीशुदा जिंदगी है।

एक प्यारी सी kiss

बात बिगड़ी हुई हो, गुस्सा से आँख लाल हों, तब एक प्यारी सी और छोटी से kiss, बिगड़ी बात बना जाती है।

बनाकर खिलाया अपने हाथ का खाना

इंसान के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। जब सब रास्ते बंद हो जाएं तो यह एक असरदार रास्ता जरूर काम आता है। लड़के अगर खाना बनाकर एक बार अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को खिला दें तो सारा गुस्सा पल में खत्म हो सकता है।

भगवान के उपवास का सहारा

रवि की गर्लफ्रेंड फ्राइडे को व्रत रखती थी, तो बस फिर क्या था लिया सहारा भगवान का और उसी दिन व्रत रखा, मंदिर की तस्वीर भेजीं और भूखा रहा… शाम को प्यार का प्यार से जवाब आया कि अब चलो कुछ खा लो।

व्हाट्सएप्प पर साथ वाली प्रोफाइल लगाना और रॉमेंटिक स्टेटस

अगर आप बात करने में उस्ताद हैं तो बस फिर है किस बात का इंतज़ार आपको। उठाओ अपना मोबाइल और बन जाओ ज़रा फ़िल्मी। आज भी बेशक हम कितने ही पश्चिमी सभ्यता वाले हो गये हैं पर लड़कियां आज भी आशिकी वाली बातों को पसंद करती हैं। शाहरूख खान या अक्षय कुमार की बातें आपकी जान को फिर से आपके करीब ला सकती हैं।

गाना गाना सीख लें

अमित को गीता से जुदा हुए पूरे 2 महीने हो गये थे। कहीं ना कहीं बात तो दोनों करना चाहते थे पर अब कौन सॉरी बोले और बात यहाँ इगो पर भी थी। तो लो जी अमित ने एक रात 2 बजे अपना फ़ोन उठाया और गीता के लिए गया उसके वाला गाना गाया, ‘हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते’। इस बहाने बात भी शुरू हुई और फिर से प्यार की शुरूआत हो गयी।

चॉकलेट से बनती हैं बिगड़ी बातें

चलो आज कुछ मीठा हो जाये। और मीठे में सबसे प्यारी चीज लड़कियों के होती है चॉकलेट। आप अगर अपने उनके गुस्से को शांत करना चाहते हैं तो बस मिलकर एक चॉकलेट उनको खिला दीजिये। लो बन गयी फिर बात।

उनकी तारीफ उनके सामने ज़रा कर दीजिये

वो बैठे हुए थे सामने और गुस्से में ना जाने क्या-क्या बोल रहे थे। अब और साथ नहीं रहना हमको, रोज के झगड़ों से हम तंग हो चुके हैं। अब बात थी लड़के की तो उसने उनकी सिर्फ तारीफ़ की।

शॉपिंग करा दो बस उस वक़्त

अगर बात ज्यादा ही खराब हो रखी है तो बस फिर तो मदद ले ही लीजिये एक बार शॉपिंग की। अब अगर अगली बार आपकी गर्लफ्रेंड रूठ जाए तो अपनायें इनमें से कोई उपाय, शायद बिगड़ती बात बन जाये।