कड़ी मेहनत के बाद भी पैसों की कमी ? तो अपनाए ये उपाय
ज्यादातर लोग पैसों की कमी से परेशान रहते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास तो वाकई में पैसा टिकता ही नहीं है. इसके पीछे कुछ कारण जिम्मेदार होते हैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए ।
हर आदमी चाहता है कि उसकी जेब भरी रहे. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पैसा टिकता ही नहीं है. नतीजा ये होता है कि ऐसे लोग ना तो अपने भविष्य के लिए बचत कर पाते हैं और ना ही अपने बजट को मेंटेन करके चल पाते हैं. वहीं कुछ लोग देखते ही देखते गरीब हो जाते हैं. इन सब स्थितियों के पीछे कुंडली के ग्रहों के अलावा घर का वास्तु भी जिम्मेदार होता है. वास्तु शास्त्र में पैसे के बेवजह बेतहाशा खर्च होने के कारण बताए गए हैं.
इसलिए नहीं टिकता पैसा
कभी-कभी अच्छी-खासी कमाई करने के बाद भी यदि पैसा नहीं टिकता है तो उसके पीछे हमारी ही कुछ अनदेखियां या गलतियां वजह बनती हैं. यहां तक कि इनमें सुधान न करना व्यक्ति को कर्ज के बोझ तले भी दबा सकता है.
– हमेशा याद रखें कि पैसे रखने की तिजोरी या पेटी आदि में कोई छेद न हो. यह ना तो पैसे को रुकने देता है और ना ही बढ़ने देता है. इसके अलावा हमेशा तिजोरी को पेंट करके सुंदर बनाकर रखें. जर्जर हालत की तिजोरी धन हानि कराती है.
– इसी तरह कभी भी फटे हुए पर्स या बटुअे में पैसे न रखें. ऐसा करने वाले हमेशा पैसों की तंगी से घिरे रहते हैं.
– फटी हुई जेब के कारण पैसे और जरूरी चीजें गिरने का डर तो होता ही है. साथ ही इसे ज्योतिष और वास्तु में गरीबी का कारण बताया गया है.
– दूसरों की संपत्ति पर लालच करने वालों और गलत तरीके से पैसे कमाने वालों के पास भी पैसा नहीं टिकता है. यदि ये अमीर बन भी जाएं तो कुछ समय बाद दिवालिया होने की कगार पर आ जाते हैं.