उपाय लेख

गृह क्लेश दूर करने के उपाय…

200views

गृह क्लेश दूर करने के उपाय…

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति और खुशहाली हो। परिवार का हर एक सदस्य एक दूसरे का सम्मान और प्यार करें। क्योंकि ये चीजें होने के बाद ही मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। लेकिन अगर घर में किसी न किसी बात पर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। सुबह से शुरू होने के साथ रात को सोने के बाद ही खत्म होते हैं। छोटी-छोटी बातों में लड़ाई कई बार रिश्ते में दरार का कारण बन जाती है। अगर आप भी रोजाना के इस गृह क्लेश से तंग आ गए हैं, तो इन ज्योतिष संबंधी उपायों को अपना सकते हैं। इससे आपके घर में खुशियां ही खुशियां आएगी।

क्यों होता है गृह क्लेश

अगर आपके घर में गृह क्लेश बढ़ रहा है तो शनिवार के दिन उपाय करें तो गृह क्लेश का संपूर्ण नाश हो जाएगा। वैसे तो सभी मेहनत करते हैं, पूजा पाठ करते हैं और अच्छे कर्म करते है फिर भी हमारे घर में बरकत नहीं होती है, सुख संपत्ति का वास नहीं होता है और हमारे घर में क्लेश बढ़ता जाता है। कभी—कभी तो तमाशा इतना बढ़ जाता है कि पूरी सोसाइटी तमाशा देखती है। बता दें कि ये सब कुंडली में दोष के चलते या फिर घर का वास्तु ठीक नहीं होने के चलते होता है या फिर में किसी नेगेटिव एनर्जी का साया हो।

गृह क्लेश से निजात दिलाएंगे ये उपाय

शिव-पार्वती की करें पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए शिव-पार्वती की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही रोजाना शिव चालीसा का पाठ करें।

मातंगी यंत्र करें स्थापित

वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए मातंगी यंत्र घर लेकर आएं। इसके साथ ही उसे विधिवत स्थापित करके नियमित रूप से इस मंत्र का रोजाना जाप करें- ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा।

पति के सिरहाने सिंदूर रखें

शुक्रवार के दिन रात को सोते समय पति के पास सिहारने सिंदूर रखें और खुद के पास कपूर रख लेँ। दूसरे दिन इसे घर के किसी कोने में गिरा दें और कपूर को जला दें। ऐसा करने से भी घर में सुख-शांति बनी रहती है।

कपूर जलाएं

सप्ताह में किसी एक दिन रात को सोने से पहले थोड़ा सा कपूर लेकर गाय के घी में डुबो दें। इसके बाद किसी पीतल के बर्तन में रखकर जला दें।

केसर का उपाय

रोजाना घर में किसी न किसी बात पर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहता है, तो केसर का उपाय करना लाभकारी होगा। इसके लिए रोजाना स्नान करने वाले पानी में केसर का एक धागा डाल लें।

नमक का उपाय

गृह क्लेश को दूर करने के लिए घर से नकारात्मक ऊर्जा का निकलना बेहद जरूरी है। इसलिए गुरुवार को छोड़कर हर एक दिन पोछा वाले पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें।

1-  रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।

2- यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है, तो पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा।

3- घर की कलह को दूर करने के लिए गृह स्वामी को पीपल के वृक्ष की सेवा करनी चाहिए। साथ ही पीपल के पौधे को रोपना और एक बड़े पेड़ में तब्दील होने तक उसकी निरंतर देखभाल करना चाहिए।

4- घर के अंदर सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से गृह क्लेश नहीं होता तथा घर में शांति का वास रहता है।

5- रविवार के दिन उपले पर कपूर और गुड़ रखकर उस पर थोड़ा घी डाल कर जलाएं। इस उपाय से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी।

6- मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का निवास होगा।

7- घर के सभी छोटे बड़ों की समान रूप से इज्जत करनी चाहिए और उनके द्वारा कही बातों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।