उपाय लेख

सपने में चमगादड़ देखना शुभ या अशुभ 

486views

सपने में चमगादड़ देखना शुभ या अशुभ 

Dream Meaning: स्वप्न विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है. ये सपने हर बार कोई न कोई ऐसा संकेत दे रहे होते हैं, जिनका अर्थ होता है- या तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है अथवा कुछ बुरा.माना जाता है कि नींद में आने वाले ख्वाबों का अपना एक अर्थ होता है. स्वप्न विज्ञान में सपनों को भविष्य के संकेत के तौर पर लिया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है. ये सपने हर बार कोई न कोई ऐसा संकेत दे रहे होते हैं, जिनका अर्थ होता है- या तो आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है अथवा कुछ बुरा ।

ज्योतिष शास्त्र में सपनों को लेकर कई उपाय भी बताए गए हैं, जिसे करके आप ऐसी चीजों से छुटकारा भी पा सकते हैं कि आपके साथ कुछ भी अहित न हो.आज हम आपको बताने जा रहे है कि सपने में चमगादड़ देखने का क्या मतलब है ? क्या सपने में चमगादड़ देखना शुभ या अशुभ?

सपने में चमगादड़ देखना शुभ होगा या अशुभ 

सपने में चमगादड़ देखना अशुभ होता है. चमगादड़ लोगों को अंधेपन, मूर्खता, अंधकार और बुराई का आभास देते हैं. लोक मान्यताओं में चमगादड़ एक डरावना जानवर माना जाता है. अपने सपने में चमगादड़ देखने का मतलब है कि आप अक्सर अस्पष्ट भय से ग्रस्त रहते हैं।

सपने में चमगादड़ों का झूंड देखना शुभ होगा या अशुभ 

सपने में चमगादड़ की चहचहाहट देखना यह दर्शाता है कि आपका भाग्य खराब है और आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, चमगादड़ों के झुंड का सपना देखना बताता है कि आपको काम में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सपने में चमगादड़ को पेड़ पर उल्टा टंगे देखना 

चमगादड़ को पेड़ पर उल्टा टांगे देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप जो करने जाएंगे उसका उल्टा होगा । यदि आप पैसे कमाने के लिए अपने बिजनेस में पैसा लगाएंगे तो आपको पैसों का नुकसान हो सकता है । यह सपना और सफलता और हार होने का इशारा करता है ।

चमगादड़ की आवाज सुनाई देना 

दोस्तों चमगादड़ की आवाज सपने में सुनाई देना अशुभ कहलाता है । आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है । यह सपना मतभेद, लड़ाई, झगड़े का सूचक माना जाता है ।

सपने में चमगादड़ काटना  

यदि आपको सपने में चमगादड़ काटता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर चोरी होने का खतरा है । एसे में आपको घर की महंगी चीजों का ख्याल रखना चाहिए और प्रॉपर्टी पेपर, पैसों की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए ।

सपने में मरा हुआ चमगादड़ देखना

दोस्तों मरे हुए चमगादड़ को सपने में देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना कमजोर आत्म विश्वास को स्पष्ट करता है । आप अंदर से बहुत कमजोर है और यदि कोई घटना घटती है तो आप तुरंत हार मान लेते हैं ।

चमगादड़ के बच्चे देखना 

चमगादड़ से बच्चों को सपने में देखना छोटी-छोटी मुसीबतों का आगमन होने का इशारा है । आने वाले दिनों में आप पर छोटी-छोटी परेशानी आ सकते हैं फिर से आपका मानसिक संतुलन खराब हो सकता है ।

सपने में चमगादड़ खाना 

यदि आप सपने में चमगादड़ को खाते हुए देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना स्वास्थ्य हेतु अशुभ माना जाता है । आपकी सेहत खराब होने वाली है । ऐसे मैं आपको अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए ।

सपने में चमगादड़ पालना 

यदि आप चमगादड़ को पालते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना दोस्ती के रूप में अब दुश्मन के साथ हाथ मिला बैठे हैं उसकी ओर इशारा करता है । एसे में आपको अपने नजदीकी मित्रों पर विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं ।