221
तुला राशि की साढ़े साती और टोटके एवं उपाय
यहां पर तुला राशि की साढ़े साती के प्रत्येक चरण ढाई बर्ष की कुण्डली बनाकर और उसमें शनि की स्थिति भाव में अंकित करके यह दर्शाया गया है। कि किस चरण की साढ़े साती चल रही है। जिस चरण की साढ़े साती चल रही हो उसी चरण के उपाय कुण्डली के नीचे दिये गये उपायों में से चुनकर व्यवहार में लायें। साढे़ सात वर्ष तक रहने वाले साढे़ साती के प्रथम ढाई वर्षों में तीसरे चरण के,अगले ढाई वर्ष में दुसरे चरण के और शेष ढाई में तीसरे चरण के उपाय व्यवहार में लाने चाहिये ।
पहले चरण के टोटके एवं उपाय
- नंगे पैर मंन्दिर मे जायें।
- कौवे को रोटी डालें।
- काले घोड़े की नाल की अंगूठी या छल्ला धारण करें।
- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- सूखा नारियल और बादाम बहते जल में बहाएं।
दुसरे चरण के टोटके एवं उपाय
- खुशी के समय मिठाई के साथ नमकीन भी बांटे।
- कुत्ते की पालना या सेवा करें।
- हनुमान की उपासना करें।
- वटवृक्ष को मीठा दूध डालें और उस दुध से भागी मिट्टी का तिलक करें।
- शराब न पियें और चाल-चलन भी ठीक रखें।
तीसरे चरण के टोटके एवं उपाय
- नव की कील की अंगूठी या छल्ला धारण करें।
- महामृत्युंजय का जाप करें।
- नंगे पैर धर्मस्थल में जाएं।
- उड़द बहते जल में बहाएं।
- सांप को दुध पिलाएं या शिवलिंग पर दूध चढ़ायें।