Shani Sade Sati Upay: शनि की साढ़ेसाती के अचूक उपाय…
Shani Sade Sati Upay: दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है. आज के दिन शनि देव की पूजा करना बहुत शुभ होता है. आज के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं।
आज वैशाख अमावस्या है. आज के दिन स्नान-दान जैसे कई धार्मिक कार्य किए जाते हैं. इनसे विशेष फलों की प्राप्ति होती है. वैशाख अमावस्या का दिन कई तरह की दोषों से छुटकारा दिलाता है
दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है. इसलिए आज के दिन शनि देव की पूजा करना बहुत शुभ होता है. आज के दिन किए गए कुछ उपाय शनि दोष और साढ़ेसाती से राहत देते हैं ।
शनि साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए आज के दिन रुद्राक्ष की माला से ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
आज के दिन शनि देव मंदिर में जाकर उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें. सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी शनि दोष कम होता है.
वैशाख अमावस्या के दिन दान का काफी महत्व है. आज के दिन आपको शनि देव से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए. आटा, शक्कर, काले तिल को मिलाकर चींटियों को खिलाने से भी शनि दोष से राहत मिलती है।
आज के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं. शाम के समय यहां सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि स्त्रोत का पाठ करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और कुंडली में साढ़े साती का प्रभाव कम होता है.
अमावस्या के दिन हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है. भगवान हनुमान की पूजा से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं.
आज के दिन मछली, पक्षी और पशुओं को चारा खिलाना चाहिए. इसके अलावा आज मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से भी शनि दोष कम होता है.