उपाय लेख

स्त्री के मासिक धर्म में आने वाले अधिक रक्तस्राव रोकने का टोटका

258views

स्त्री के मासिक धर्म में आने वाले अधिक लहू (खून) रोकने का टोटका

रविवार के दिन ’’सफेद घुंघची की जड़’’ को लाकर काले धागे के साथ स्त्री के कमर में बाॅधने से मासिक धर्म के समय अधिक खून आना बंद हो जाता है।

सोते हुए बालक का मूत्र न करने तथा भय छुड़ाने का टोटका

सफेद मूर्गा की लालगी (ताजा) तेल या घी में तलकर बच्चे को खिलाने से वह नींद में बिस्तर पे पेशाब नहीं करता और ना ही भय से चीखता-चिल्लाता है।

नाक से खून बहना बंद करने का टोटका

’’गाय के सूखे गोबर’’ को सूघने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है।

दांत का दर्द दूर करने का टोटका

गाय के सूखे गोबर को दांतों पर तथा मसूडों पर मलने से दांत का दर्द दूर हो जाता है।