उपाय लेख

हर संकट दूर कर सकता है ये फूल,जानें कैसे

393views

                                                            हर संकट दूर कर सकता है ये फूल,जानें कैसे

शास्त्रों में तमाम देवी-देवताओं के पसंदीदा फूलों के बारे में बताया गया है.अपराजिता का फूल शनिदेव और भगवान विष्णु को पसंद होता है. कहा जाता है कि इसके कुछ उपाय करने से धन की समस्या खत्म हो सकती है. यहां जानिए आसान उपाय.पूजा पाठ के दौरान पुष्पों का विशेष महत्व माना गया है. देवी-देवताओं श्रंगार से लेकर तमाम कार्यों में फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. कहा जाता है फूल भगवान को अति प्रिय होते हैं. शास्त्रों में तमाम देवों और देवियों के पसंदीदा पुष्पों के बारे में भी बताया गया है. उन्हीं में से एक है अपराजिता का पुष्प. अपराजिता के पौधे और इसे फूल का संबन्ध शनिदेव से माना गया है. इसका फूल नीले रंग का होता है. कहा जाता है कि शनिदेव के अलावा ये पुष्प भगवान विष्णु को भी बेहद पसंद है. इतना ही नहीं, अपराजिता के फूल के जरिए ऐसे तमाम ज्योतिषीय उपाय किए जाते हैं, जिससे नारायण, माता लक्ष्मी और शनिदेव की कृपा परिवार पर बनी रहती है और धन से जुड़ा कोई भी संकट समाप्त हो जाता है. परिवार में संपन्नता आती है. आइए आपको बताते हैं अपराजिता के पुष्प से जुड़े उपायों के बारे में।

कुछ लोग पैसा कमाते तो बहुत हैं, लेकिन सारा पैसा पानी की तरह खर्च हो जाता है. अगर आपके साथ भी यही होता है तो सोमवार के दिन 5 अपराजिता के पुष्प लेकर एक साथ बहते पानी में प्रवाहित कर दें. इससे आपकी ये समस्या कुछ ही समय में नियंत्रित होगी और आपके पास पैसा ठहरने लगेगा।

अगर आपकी तिजोरी खाली हो चुकी है तो मंगलवार के दिन अपराजिता के फूल को हनुमान जी के चरणों मे अर्पित करें. पूजा के बाद इस पुष्प को लेकर अपनी तिजोरी या जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें. कुछ ही समय में बरकत होने लगेगी और तिजोरी फिर से भर जाएगी.
अगर आपने व्यापार शुरू किया है और उसमें घाटा हो रहा है, तो आप अपराजिता के पौधे की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर दुकान के बाहर टांग दें. दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होना शुरू हो जाएगी. अगर आप व्यापार शुरू करने जा रहे हैं, तो ज्योतिषी की सलाह से शुरुआत में ही ऐसा कर सकते हैं।

धन की समस्या को दूर करने के लिए आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपराजिता के पुष्प भी अर्पित कर सकते हैं. साथ ही शनिवार के दिन ये पुष्प शनिदेव को अर्पित करें. इससे आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और आपके पास धन की कमी नहीं रहेगी।

अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी आ रही है या लंबे समय से आपको प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है, तो अपराजिता के 6 फूल, फिटकरी के 5 टुकड़े देवी मां को अर्पित करें. इसके बाद इसे किसी बेल्ट के सहारे से कमर पर बांध लें. बेल्ट लेदर की नहीं होनी चाहिए. अगले दिन वो बेल्ट किसी कन्या को दे दें, पुष्प जल में प्रवाहित कर दें और फिटकरी के टुकड़े ऑफिस जाने पर जेब में रखें. इससे आपको सफलता तेजी से मिलेगी. किसी इंटरव्यू के लिए जाते समय भी फिटकरी के टुकड़े जेब में डालकर ही जाएं।