उपाय लेख

बंद किस्मत खोलने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय

201views

बंद किस्मत खोलने के लिए रविवार के दिन करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो कुछ उपायों की मदद से व्यक्ति अपने जीवन की सभी समस्याएं दूर कर सकता है। बार-बार असफलता मिलने पर भी यह अचूक उपाय अपना सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय या टोटके हैं जो आपकी बंद किस्मत का ताला खोल देंगे।सप्ताह के हर दिन का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। दिन का संबंध उस दिन के स्वामी ग्रह से भी होता है।  ग्रहों के कारण कुंडली में उनकी स्थिति से शुभ योग बनते हैं तो वे हमें शुभ फल देते हैं, लेकिन कई बार अशुभ योग के कारण अशुभ फल बनते हैं।

अगर हर दिन के अनुसार ज्योतिष के उपाय किए जाएं तो जीवन में आने वाले कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। हर व्यक्ति जिंदगी में सभी सुख-सुविधाओं का आनंद चाहता है। चाहे इसके लिए दिन-रात मेहनत ही क्यों न करनी पड़े।

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो कुछ उपायों की मदद से व्यक्ति अपने जीवन की सभी समस्याएं दूर कर सकता है। बार-बार असफलता मिलने पर भी यह अचूक उपाय अपना सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय या टोटके हैं जो आपकी बंद किस्मत का ताला खोल देंगे। यदि रविवार के दिन आपने यह उपाय कर लिया तो आपको सुख समृद्धि के साथ धन लाभ भी होगा।

आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय-

हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का खास महत्व होता है। हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य देव को ग्रहों के राजा माने जाते हैं। कहा जाता है कि सूर्य देव सभी ग्रहों में सबसे बलवान होते हैं। नियमित रूप से सूर्य देव को जल चढ़ाने से मान सम्मान में वृद्धि होती है। वहीं रविवार के दिन सूर्य की विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा मान्यता है कि रविवार के दिन कुछ उपाय करने से सूर्य देव के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। हर मनोकामना पूरी करती है। ज्योतिषशास्त्र में भी कहा गया है कि रविवार के दिन कुछ उपायों की मदद से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से उपाय हैं जो आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल सकते हैं…

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उस व्यक्ति को रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय को करने से जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है और जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
  • अगर आप रोजाना सूर्यदेव को जल नहीं चढ़ा पाते तो रविवार के दिन सुबह उन्हें जल जरूर अर्पित करें. इसके साथ ही नियमित रूप से आदित्य हृदय स्रोत का पाठ भी अवश्य करना चाहिए.
  • रविवार को बहते जल में गुड़ और चावल मिलाकर प्रवाहित करें। ऐसा करने से भगवान सूर्य की कृपया होगी और नौकरी और व्यवसाय में तरक्की हो सकती है।
    • रविवार को प्रातः स्नान आदि के बाद आदित्य स्त्रोत का पाठ करें। इससे आपके सभी रुके कार्य पूर्ण हो सकेंगे।
    • रविवार के दिन अगर किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं तो कुछ मीठा सेवन कर पानी पीकर ही घर से निकलें।
    • रविवार को एक लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ रखकर बांध लें और फिर इस पोटली को किसी को दान कर दें।

जरा  इसे भी पढ़े 

Panchang 5 February 2023 : आज का पंचांग,आज का शुभ मुहूर्त,राहुकल का समय