उपाय लेख

Vastu Tips: आर्थिक तंगी है परेशान तो करें ये उपाय

87views

Vastu Tips: आर्थिक तंगी  है परेशान तो करें ये उपाय

अगर आपके जीवन में हमेशा आर्थिक दिक्कते बनी रहती है, या घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े जैसा माहौल बना रहता है तो वास्तु के ये उपाय आपके लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकते हैं.ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे जीवन में कभी कोई परेशानी या दिक्कत नहीं आइ हो. बस फर्क ये होता है किसी के जीवन में परेशानियां ज्यादा होती हैं तो किसी में कम.ज्योतिष अनुसार जीवन में सही दिशा का बहुत अधिक महत्व होता है. कहा जाता है कि आपके जीवन में आनी वाली सुख-समृद्धि वास्तु दिशाओं से भी प्रभावित होती है. घर में रखी हर एक चीज के अंदर किसी न किसी प्रकार की एनर्जी होती है, जो आपके जीवन पर भी प्रभाव डालती है. इसलिए, कोशिश करना चहिए की घर में रखी चीजें वास्तु अनुसार सही दिशा में रखी हों ।

ALSO READ  चिंता से मुक्ति के ज्योतिष उपाय

लगाएं केले का पेड़

यदि आप कठिनाईयों से घिरे रहते हैं या कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो वास्तु अनुसार केले का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी घर के अंदर इस पेड़ को न लगाएं. इसके साथ-साथ ध्यान रखें कि केले के पेड़ के आस-पास सफाई रकें।

कपूर है बहुत कारगर

यदि आपको लगता है कि आपका घर बहुत भारी-भारी लग रहा है और हर समय आपके सिर पर एक बोझ बना रहता है तो मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार घर में कपूर का धुंआ जरूर करें. इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक उर्जा दूर होगी और आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।

ALSO READ  Tulsi Vivah 2023: विवाह का महत्व और लाभ

तुलसी के पौधी की करें पूजा

ज्योतिष अनुसार घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार सुख-समृद्धि की कामना रखने वालों को अपने घर में तुलसी का पौधा मुख्य द्वार पर रखना चाहिए. मान्यता है कि तुलसी जी का विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

न रखें टूटा कांच

वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि घर में रखा टूटा शीशा नकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसके अलावा घर के भीतर कभी भी मुरझाये फूल और कबाड़ नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार इन सभी चीजों से घर के भीतर दरिद्रता आती है और मानसिक उलझन बनी रहती है।