उपाय लेख

धन लाभ के लिए पहने पन्ना रत्न…

91views

 

धन लाभ के लिए-

धन के बिना जीवन निर्वाह करना बहुत कठिन है। व्यक्ति का अधिकाश समय धन कमाने में ही व्यतीत होता है- चाहे उसे थोड़ा मिले अथवा ज्यादा। अधिकांश लोग धन के अभाव से ग्रस्त रहते हैं। अर्थाभाव के कारण ही लोग चोराी,ठगी,डकैती आदि करने पर मजबुर हो जाते है। ऐसे लोग आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘पन्ना‘ रत्न धारण करके लाभ उठा सकते है।

बुध वाणिज्य-

व्यवसाय,मुद्रा बैंकिग,लेन देन आदि क्षेत्रों का अधिपति है। पन्ना धारण करने से वे हिसाब-किताब,लेन-देन,दुकानदारी जैसे आर्थिक क्षेत्रों में सहज ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

ALSO READ  घर से निकलने से पहले जरूर करें इन उपाय हर,काम होगा सफल....

दाम्पत्य सुख हेतु –

वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए तथा पत्नी को पूर्ण सुख देने हेतु मनुष्य ‘हीरा‘ धारण कर सकते है।

स्त्रियों के लिए –

विवाह योग्य युवतियों के लिए अच्छा वर प्राप्त हो,इस उद्देश्य से वह ‘पुखराज‘ रत्न सोने अथवा चांदी की अंगूठी में जड़वाकर धारण कर सकती है। विवाहित स्त्रियाँ भी पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख,धन,धान्य,लक्ष्मी प्राप्ति,शान्ति,सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ के लिए पुखराज धारण कर सकती हैं।

स्वास्थ्य लाभ के लिए –

जो लोग अनेक प्रकार की मानसिक व्याधियों से पीड़ित हैं। अथवा जो लोग मानसिक तनाव,असन्तुलन के कारण अन्य शारीरिक विकारों से पीड़ित हैं। वे लोग मोती धारण करके लाभ उठा सकते हैं। मोती धारण करने से उदर-विकार,मन्दाग्नि,अजीर्ण,वायु दोष,गैस,अरूचि,पाचन दोष, आन्त्र शोध जैसे रोग भी शान्ति हो जाते है।