Gems & Stonesउपाय लेख

जब मंगल नवम भाव में हो…

296views

मंगल नवम भाव में

कुण्डली में अगर मंगल नवम भाव में हो तो धन का अपव्यय होगा,मगर जीवन में मकान अवश्य बनेगा। घरेलू लड़ाई झगड़े भी पैदा होंगे। माता के लिए भी मंगल शुभ न होगा। अतः मूंगा धारण करने से मंगल का शुभ-अशुभ दोनों प्रभाव प्रबल हो जाएंगे।

1.मेष लग्न – इन कुण्डली में मंगल लग्नेश होकर भाग्य होकर भाग्य भाव में स्थित होता अतः मूंगा धारण करने से भाग्य में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा का योग बन सकता है।

2.वृष लग्न – मंगल सप्तमेश-द्वादशेश होकर भाग्य भाव में स्थित होगा,मंगल अपनी उच्च राशि में होगा अतः मूंगा धारण करने से भाग्य में वृद्धि होगी।शादि के बाद भाग्योदय होगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

3.मिथुन लग्न – मंगल षष्ठेश-लाभेश होकर भाग्य भाव में स्थित होगा,मगर शत्रु राशि कुम्भ में होगा। मूंगा धारण करना लाभकारी न होगा।

4.कर्क लग्न – मंगल पंचमेश-दशमेश होकर भाग्य भाव में मीन राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करने से सन्तान सुख मिलेगा तथा कारोबार में वृद्धि होगी।

5.सिंह लग्न – मंगल चतुर्थेश भाग्येश होकर भाग्य भाव में मेष राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करना लाभकारी है। प्रापर्टी मकान,वाहन मिलेगा

6. कन्या लग्न – मंगल तृतीयेश-अष्टमेश होकर भाग्य भाव में वृष राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करना लाभकारी है।

7.तुला लग्न – मंगल द्वितीयेश-सप्तमेश होकर भाग्य भाव में स्थित होगा। मूंगा धारण करना जहां धन सम्पत्ति का सुख देता है। वहां धन का व्यय भी बढ़ायेगा। शादि के पहले मूंगा धारण करने से दुल्हन आपके लिए भाग्यवर्धक साबित होगी।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

8.वृश्चिक लग्न – मंगल षष्ठेश-लग्नेश होकर भाग्य भाव में स्थित होगा,अपनी नीच राशि में होगा। अतः मूंगा धारण न करें।

9.धनु लग्न – मंगल पंचमेश-द्वादशेश होकर भाग्य भाव में सिंह राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करना लाभदायक होगा। धन सम्पत्ति में वृद्धि करेगा।

10.मकर लग्न – मंगल चतुर्थेश-लाभेश होकर बनकर कन्या राशि में स्थित होता है। मूंगा धारण करने से धन लाभ में वृद्धि होती है।तथा धन सम्पत्ति का भी सुख मिलता है। अच्छा वाहन प्राप्त करने का योग बनेगा।

11.कुम्भ लग्न – मंगल तृतीयेश-दशमेश बनता है नवम भाव में तुला राशि होने से मूंगा धारण करना कारोबार में उन्नति देगा। नौकरी करने वालांे को पदोन्नति मिलेगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

12.मीन लग्न – मंगल द्वितीयेश-भाग्येश होकर भाग्य भाव में अपनी राशि वृश्चिक में होगा। मूंगा धारण करने से लाभ रहेगा।

जरा इसे भी पढ़े

जब मंगल सप्तम भाव में हो

Horoscope Today 12 December 2022: इन राशि जातकों का रहेगा दिन शुभ,जानें अपने राशि का हाल…