astrologerAstrologyउपाय लेख

हो रहे है बार-बार बीमार ? तो करें ज्योतिष उपाय…

574views

हो रहे है बार-बार बीमार ? तो करें ज्योतिष उपाय…

हर व्यक्ति अपनी लाइफ में अच्छा जीवन जीने के लिए पैसे कमा रहा है. लेकिन कभी-कभी कुछ बीमारियां शरीर को इस तरह जकड़ लेती है कि आसानी से खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं.ऐसे में व्यक्ति इलाज करा-करा कर परेशान हो जाता है लेकिन आराम नहीं होता. इसके लिए ज्योतिष विज्ञान के उपाय अपना सकते हैं।

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ से भरा रहे. उसके जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके लिए इंसान सुबह से लेकर रात तक कड़ी मेहनत कर खुद का और अपने परिवार का पालन पोषण करता है.भागदौड़ भरी लाइफ में छोटी-मोटी बीमारियां ज्यादा मायने नहीं रखतीं. परेशानी तब बढ़ जाती है जब लगातार डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी वह बीमारी ठीक ना हो. ऐसी स्थिति में कुछ ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति की बीमारी आसानी से ठीक नहीं होती.इसके लिए डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ उपाय बताए गए हैं।

ALSO READ  श्री महाकाल की पावन निश्रा और पलाश विधि

ज्योतिषी उपाय

  • यदि आपके घर में किसी की भी तबियत खराब है और वह आसानी से ठीक नहीं हो रही है. तो इसके लिए थोड़े से आटे को गूंथकर उसका एक पेड़ा बना लें. अब एक लोटे में जल भरें. आटे का पेड़ा और जल से भरा लोटा बीमार व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारें. उसके बाद इस जल को पीपल के वृक्ष के नीचे डाल दें और आटे के पेड़े को गाय को खिला दें. यह उपाय लगातार 3 दिन करें. आराम मिलेगा.
  • घर के किसी भी व्यक्ति की तबियत लगातार खराब है और ठीक नहीं हो रही है. तो उस व्यक्ति से अस्पताल में फल और खाने के सामान दान करवाएं. ऐसा करने से उस व्यक्ति का रोग कटने लगता है. साथ ही उसे मानसिक शांति भी मिलती है. जिसकी वजह से वह जल्दी स्वस्थ होने लगता है.
  • यदि आपके घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा है. तो उसे तुरंत भरवा दें. क्योंकि इससे एक-एक कर बीमारियां घर करने लगती हैं
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की तबियत लंबे समय से खराब है तो उसके कमरे में कुछ हफ्तों के लिए मोमबत्ती जला कर रखें. ऐसा करने से व्यक्ति के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जो मरीज के स्वास्थ पर गहरा असर करेगी. साथ ही जिस कमरे में मरीज सो रहा है उसे कभी भी पूरा बंद ना करें. इसके अलावा मरीज के कमरे में झूठे बर्तन ना रखें।
ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

ज्योतिष के टोटके में सुबह-सुबह जातकों को सूर्य की रोशनी में स्नान करने का सुझाव दिया जाता है। इसके साथ ही बगैर मुंह धोए, आपको अन्न-जल ग्रहण नहीं करना चाहिए। वहीं सुबह और रात में सोने से पहले तुलसी का काढ़ा भी आपको पीना चाहिए, तो जरूरतमंदों को दान करने का सुझाव यहां भी दिया जाता है।

अगर आप ध्यान से देखें, तो यह सारे सुझाव सामान्य दृष्टि से भी आजमाये जा सकते हैं। जरूरतमंदों को दान देना एक बेहतरीन परंपरा है, जिससे मन को शांति मिलती है। ज्योतिष कभी भी यह नहीं कहता है, कि उसके टोटकों को आजमाते समय आप वैज्ञानिक इलाज को इग्नोर कर दें। इसलिए वैज्ञानिक इलाजों को अपनाएं जरूर, इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य की देखरेख करते हुए मन को शांत करने के लिए इन टोटकों को भी आजमा सकते हैं।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

जरा इसे भी पढ़िए :- 

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये शानदार उपाय

गृह प्रवेश के लिए जानें,लाल किताब’ के रहस्यमयी नियम…