95
- Vastu Tips For Money Plant: मनी प्लांट का पौधा ना सिर्फ घर को सुंदर बनाता है, बल्कि इसे सुख समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में लोग अपने घरों में गमले में या कांच की बोतलों में मनी प्लांट जरूर लगाते हैं और कहते हैं इसकी बेल जितनी लंबी होती है घर में उतना ही पैसा आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनी प्लांट के साथ अगर हम कुछ और पौधे भी लगाएं तो ये बहुत शुभ होता है और इससे घर में सुख समृद्धि और संपत्ति का विकास होता है।
मनी प्लांट के साथ लगाएं तुलसी का पौधा
- मनी प्लांट के साथ अगर घर में तुलसी का पौधा भी लगा लिया जाए, तो ये काफी शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर के सारे दुख दूर होते हैं. इसे पॉजिटिव एनर्जी, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा जाता है ।
मनी प्लांट के साथ लगाएं स्पाइडर प्लांट
- स्पाइडर प्लांट एक शो प्लांट होता है, लेकिन अगर इसे मनी प्लांट के साथ घर में लगाया जाए तो इससे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
मनी प्लांट के साथ लगाएं केले का पेड़
- घर के आंगन में केले का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर मनी प्लांट के साथ केले के पेड़ को लगाया जाए तो इससे आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है और गृह क्लेश भी दूर होता है. लेकिन घर में लगे केले के पेड़ पर किसी बाहरी व्यक्ति को पूजा करने ना दें।
मनी प्लांट ऑफिस में लगाएं
- आप अपने वर्कप्लेस पर जिस टेबल पर बैठते हैं उसके किनारे पर अगर छोटा सा मनी प्लांट लगाते हैं तो इससे करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है. कहते हैं कि मनी प्लांट की बेल जितनी लंबी होती है तरक्की उतनी ही बड़ी होती है. इतना ही ये अन्य इनडोर पौधों की तरह तनाव को कम करके हमें पॉजिटिव फील करवाता है।