astrologerAstrology

कैसे पता करें कि घर में पितृ दोष है की नहीं ?

73views

पितृ दोष पितरों के आशीर्वाद से परिवार और घर फलता-फूलता है लेकिन अगर पितृ दोष हो तो 7 पीढ़ियों तक इसका दंश झेलना पड़ता है. जानें कैसे पहचाने घर में पितृ दोष है और उसके उपाय

श्री महाकाल धाम मे अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

परिवार में पितृ दोष होता है तो आए दिन आकस्मिक दुर्घटना, नौकरी या व्यापार तरक्की न होना गृहक्लेश, संतान से संबंधित परेशानियां, विवाह में बाधा, खराब सेहत आदि समस्याएं पित दोष के लक्षण हैं

श्री महाकाल धाम मे अपनी नारायण नागबली  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु तिथि या सर्व पितृ अमावस्या पर पर तर्पण करें, ब्राह्मण को भोजन कराएं. यथाशक्ति दान भी करें.

श्री महाकाल धाम मे अपनी ऋण मुक्ति  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पितृ दोष शांति के लिए पितृ पक्ष में रोजाना घर में शाम के वक्त दक्षिण दिशा में तेल का दीपक लगाएं. इससे पूर्वज प्रसन्न होते हैं.

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

साल की हर एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या पर त्रिपंडी श्राद्ध करें. पूर्वजों के निमित्त श्राद्ग के बाद काले तिल, नमक, गेंहू, चावल, गाय का दान, सोना, वस्त्र, चांदी का दान भी पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है.

श्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

किसी सार्वजनिक स्थल पर पीपल, का पौधा लगाएं और उसकी सेवा करें, रोजाना श्रीमद्भागवत गीता के सातवें अध्याय का पाठ करने से भी पितृ दोष खत्म होता है.

श्री महाकाल धाम मे अपनी शनि शांति  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन तरह के सभी कार्मिक ज्योतिष के बाधाओं निवृत्ति के लिए विगत 20 वर्षों से श्री अमलेश्वर महाकाल धाम में नारायणबलि, नागबलि, त्रिपिंडि श्राद्ध, कालसर्प , अर्क विवाह , कुंभ विवाह , कराये जा रहे है। खारून के तट पर बना श्री महाकाल धाम तिर्थ जहां देश भर से श्रद्धालु पधारते है। संपर्क सूत्र – पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य  – 9753039055 / 9893363928