AstrologyBusiness Astrology

कारोबार में पाना चाहते है तरक्की,तो करें ज्योतिष उपाय…

393views

कारोबार में पाना चाहते है तरक्की,तो करें ज्योतिष उपाय…

यदि आपको अपनी नौकरी में बार-बार दिक्कतें आ रही हों या फिर तमाम कोशिशों के बावजूद भी कारोबार न चल पा रहा हो या फिर आप इन दिनों इन दोनों में से किसी एक की तलाश में भटक रहे हों तो आपके सपने को साकार करने के लिए ये ज्योतिष उपाय काफी कारगर साबित हो सकते हैं। जीवन में कई बार कुछ लोगों को लाख कोशिशों के बाद मनचाहा कॅरिअर या कारोबार नहीं मिल पाता है या फिर लंबे समय तक कठिन परिश्रम और प्रयास के बावजूद उन्हें अपनी नौकरी में पदोन्नति नहीं मिल पाती है।

यदि आपको लगता है कि आपकी जॉब या फिर बिजनेस में आए दिन कोई न कोई संकट खड़ा रहता है या फिर आप लाख कोशिशों के बावाजूद आप करिअर और कारोबार में मन मुताबिक तरक्की नहीं कर पा रहे हैं तो आपको एक बार ज्योतिष और वास्तु से जुड़े सरल एवं प्रभावी उपाय को एक बार जरूर आजमाना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको करिअर और कारोबार में मनचाही तरक्की चाहिए तो आापको अपना सौभाग्य जगाने के लिए देवगुरु बृहस्पति का सरल उपाय यानि प्रात:काल पूजा के दौरान माथे और नाभि पर केसर का तिलक लगाना चाहिए. इस उपाय को करने पर आपको शीघ्र ही मनचाहा पद या फिर कारोबार में प्रगति देखने को मिलेगी।

यदि आपको लगता है कि कठिन परिश्रम करने के बाद भी आपको उसका उचित फल नहीं मिल रहा है तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक हरे रंग के वस्त्र पहन कर काम करना चाहिए. ज्येातिष के अनुसार करियर में तरक्की के लिए हरा रंग काफी शुभ माना जाता है.
ज्योतिष के अनुसार करिअर और कारोबार में सफलता के लिए प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें. ऐसा करने पर आपकी नौकरी या फिर बिजनेस में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपको मनचाही सफलता प्राप्त होगी. शुभता के लिए आप जल में रोली, लाल पुष्प और अक्षत भी मिला लें।

जीवन में गणपति की साधना सभी प्रकार के विघ्न और बाधाओं को दूर करने वाली है. ऐसे में यदि आपको तमाम प्रयासों के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही है या फिर कार्यक्षेत्र में बहुत मेहनत करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आपके लिए श्वेतार्क गणपति की विधि-विधान से पूजा करना अत्यंत ही शुभ साबित होगा।

ज्योतिष के अनुसार यदि बहुत प्रयास करने के बाद भी आपको रोजी-रोजगार नहीं प्राप्त हो पा रहा है तो आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते समय किसी गाय को गुड़ और चना या फिर आटे को पेड़े की तरह बनाकर उसमें गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होकर नौकरी या कारोबार में दिक्कतें पैदा कर रहा है तो आपको उससे बचने के लिए प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी किसी काली या फिर पीली गाय को खिलानी चाहिए। usiness astrology #astrology ,#desired success