Astrologyउपाय लेख

कर्ज से पाना चाहते छुटकारा ? तो अपनाए ये टोटके…

311views

कर्ज से पाना चाहते छुटकारा,तो अपनाए ये टोटके…

कर्ज से छुटकारा पाने का अनुभूत टोटके : उधार लेने पर उसके चुकाने की व्यवस्था न हो रही हो , ब्याज बढ़ रही हो और आय के साधन बंद हो गए हो। निरन्तर देनदारों की मांग परेशान और दुखी हो गए हों तो इस स्थिति से मुक्ति पाने के लिए एक सामान्य और ’’अचूक टोटका’’ है, जिसे पूरी श्रद्धा तथा विश्वास से करेंगे तो त्वरित फल प्राप्ति होती है। रूप्ये चुकाने की व्यवस्था जरूर हो जाती है।

टोटके इस प्रकार हैः-

आठ शनिवार श्मशान अथवा कब्रिस्तान में स्थित कुएं अथवा बोरिंग या चापाकल से एक लोटा जल लाकर उसमें थोडी सी शक्कर मिला लें। इस मीठे जल का सूर्योदय से पूर्व पीपल वृक्ष की जड़ में चढ़ावें। ऐसा लगातार आठ शनिवार करें।

जल लेने जाते एवं पीपल वृक्ष तक आते समय निरन्तर ऊॅ शनैश्चराय नमः’’मंत्र का मानसिक जाप अवश्य करते रहें।आठ शनिवार से पूर्व ही आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी आय की व्यवस्था के नये साधन आपकी आय की व्यवस्था के नये साधन बनेंगे तथा राहें खुलेगी।व्यवसाय में वृद्धि होगी और शीघ्र ही कर्ज से छुटकारा पर लेंगें।