AstrologyVastu

कहीं आपका मोबाइल फोन नकारात्मक ऊर्जा तो नहीं फैला रही !!!! वास्तु विशेष

166views

अगर हम बात करें नकरात्मक ऊर्जा की तो ये किसी भी तरह हमारे आस-पास पैदा हो सकती है। इसके साथ ही घर में मोबाईल फोन, डोर बैल, घड़ी और अन्य आवाज़ की वजह से भी नकरात्मकता फैल सकती है। ये आवाज़ें वातावरण पर बहुत गहरा असर डालती हैं, क्योंकि जैसी ध्वनि हमारे आस-पास होगी वैसी ही ऊर्जा रहेगी। इसलिए हर एक चीज़ की आवाज़ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

वहीं कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार फौन पर बात करते हैं, उन्हें ये भूल जाता है कि आस-पास का माहौल उनके ऊंचा बोलने के कारण खराब हो रहा है और साथ ही वातावरण में नकरात्मक ऊर्जा भी फैल रही है। दूसरी ओर बहुत से लोगों की फोन की रिंग इतनी खतरनाक होती है कि पास बैठे व्यक्ति को भी असुविधा होने लगती है। वास्तु के अनुसार इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।

वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में वास्तु दोष व नकरात्मकता है तो इसके पीछे का कारण आपका फोन, डोर बैल या घड़ी की आवाज़ हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि इसकी वजह से घर के सदस्यों के बीच टकराव पैदा होना शुरू हो जाता है। इसलिए हमेशा अपने मोबाईल में ऐसी ध्वनि लगाएं जो दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे। साथ ही अलार्म क्लॉक या डोर बैल खरीदते समय भी उसकी ध्वनि का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिपका कर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है।

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन