Astrologyउपाय लेख

इस जगह रखें धन, नही होगी कभी पैसों की कमी…

214views

अगर आप अपने धन में बरकत और बढ़ोतरी चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि धन किस दिशा में रखना चाहिए. आइए जानें…

हम सभी के पास थोड़ा बहुत धन तो होता ही है.सभी लोग अपने धन को संभाल कर रखते हैं और साथ ही ये भी कामना करते हैं कि उनका धन दिनों दिन बढ़ता रहे. लेकिन घर में सोच समझकर सही दिशा में ही धन रखना चाहिए. कई बार गलत दिशा में धन रखने से पैसों का नुकसान और किल्लत होने लगती है.आइए जानते हैं कि अपनी धन-संपदा, कीमती सामग्री और आभूषण किस दिशा में कैसे रखें कि उसमें चौगुनी वृद्धि हो।

ALSO READ  शादी में आ रही है अड़चने , तो हो सकती पितृ दोष ? जानिए ...

ये है धन रखने की सही दिशा-

1. पूर्व दिशा- यहां घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है. इससे उपलब्ध सामग्री में वृद्धि होती रहती है.

2. पश्चिम दिशा- यहां धन-संपत्ति और आभूषण रखे जाएं, तो घर का मुखिया बड़ी कठिनाई के साथ धन कमा पाता है.

 3. उत्तर दिशा- नकद व आभूषण जिस अलमारी में रखते हैं, वह अलमारी भवन की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए. इस प्रकार रखने से अलमारी उत्तर दिशा की ओर खुलेगी, उसमें रखे गए पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती रहेगी.

ALSO READ  क्यों लगता है पितृ दोष, जानें इसकी वजह

4. दक्षिण दिशा- इस दिशा में धन, सोना, चांदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता परंतु बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है. सीढ़ियों के नीचे तिजोरी रखना शुभ नहीं होता है. सीढ़ियों या टायलेट के सामने भी तिजोरी नहीं रखना चाहिए. तिजोरी वाले कमरे में कबाड़ या मकड़ी के जाले होने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.