Astrologyउपाय लेख

जानें,संतान संबंधी टोटके एवं उपाय

321views

संतान संबंधी टोटके एवं उपाय

1. सन्तान उत्पन्न होने के चालीस-तैंतालिस दिन पूर्व शनि में औरत के सिरहाने रखकर प्रातः धर्म स्थल में पहुँचा देना लाभदायक है।

2. स्त्री के गर्भवती हो जाने के दिन से उसके बाजू पर लाल धागा बांधे जो बाद में सन्तान उत्पन्न होने के उपरान्त बच्चे को बांध दें। माता को पुनः नया लाल धागा बांध दें।यह धागा बच्चे को अट्ठारह मास तक बांधें रखें। यह बच्चे की आयु वृद्धि के लिए उत्तम है।

3. गाय ग्रास देने से भी सहायता मिलती है।

4. सन्तान वृद्धि के लिए गणेश उपासना उत्तम है।

5. राहु अशुभ होने पर संतान जन्म से पूर्व जौ का पानी बोतल में बन्द करके रख लेने पर प्रसव सरलता से हो जाता है।

6. घर से सौ या अधिक दिन बाहर रहना हो तो नदी पार करते समय तांबे का सिक्का डालने से सन्तान कष्ट से रक्षा होती है।

7. दाल में मीठी रोटियां तन्दूर में लगवाकर