astrologerAstrologymahakal dham amleshwarOther Articles

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में 27,28,29 मई को होगा महा यज्ञ…

50views

नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की होगी विशेष पूजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में तीन दिनों तक विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। 27 , 28 और 29 मई को श्री महाकाल धाम मंदिर परिसर में नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की विशेष पूजा अर्चना होगी। श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के सर्वराकार पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इन तीन दिनों के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग श्री महाकालधाम पहुंचेंगे। इन तीन दिनों के दौरान श्री महाकालधाम में स्वयंभू पवित्र शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा।

विशेष पूजा अर्चना और आरती के पश्चात श्री महाकालधाम पहुंचने वाले लोगों को ज्योतिष परामर्श दिए जाएंगे। साथ ही नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की विशेष पूजा कराई जाएगी।

ALSO READ  पढ़ने में है कमजोर ? तो , जानें कौन से ग्रह हैं जिम्मेदार

 

पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बताते हैं कि जब कन्या के जन्म कुंडली में मंगल दोष के अनुसार ग्रहण योग, विधवा योग होता है। इसके निवारण के लिए श्री महाकालधाम में कुंभ विवाह संस्कार कराया जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह मांगलिक कहलाता है। जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के 1, 4, 7, 8, 12 वें स्थान या भाव में मंगल स्थित हो तो वह व्यक्ति मांगलिक होता है। इसी तरह ये दोष किसी लड़के की कुंडली में बनता है तो लड़के का अर्क विवाह करने से इस दोष की शुद्धि होती है।

ALSO READ  संतान प्राप्ति में बाधा , विवाह में बाधा ? हो सकता है पितृ दोष .......

 

पुरुषों के विवाह में आ रहे विलम्ब या अन्य दोषो को दूर करने के लिए किसी कन्या से विवाह से पूर्व उस पुरुष का सूर्य पुत्री जो की अर्क वृक्ष के रूप में विद्यमान है से विवाह कर विवाह में आ रहे समस्त प्रकार के दोषों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। इसी विवाह पद्धति को अर्क विवाह कहा जाता है। पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि श्री महाकालधाम में नारायण बली, नाग बली के साथ कालसर्प दोष का निवारण और पूजा किया जाएगा।