Astrology

हाथो की हस्तरेखा से पता चलता है की बिजनेस में तरक्की मिलेगी या नहीं, जाने ज्योतिष महत्व

344views

 

हमारे जीवन में हाथों की रेखाओं को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. हाथों की रेखाएं ही जीवन की दिशा और दशा तय करती हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में गुरु की अंगुली कही जाने वाली तर्जनी अंगुली पर एक से ज्यादा रेखाएं हों, तो ये नौकरी में उच्च पद प्राप्ति का योग मानी जाती है. जिन लोगों की तर्जनी अंगुली में एक से ज्यादा रेखाएं होती हैं, वो अपने जीवन में काफी यश और सौभाग्य प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों के पास धन-धान्य की कमी कभी नहीं होती है.

ज्योतिषाचार्य गुरु अंबेश शर्मा के मुताबिक जिस व्यक्ति के हाथ की जीवन रेखा चंद्र पर्वत की ओर जाती है, तो उसे उच्च पद की प्राप्ति होती है. जीवन की रेखा चंद्र पर्वत की ओर जाने वाले व्यक्ति सरकारी नौकरी और राजनीति में बड़ा पद प्राप्त करते हैं. हाथों में ऐसी रेखा वाले व्यक्ति का जीवनसाथी भी काफी भाग्यवान माना जाता है.

कुछ लोगों के हाथों में भाग्य रेखा काफी लंबी होती है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भाग्य रेखा का लंबा होना व्यक्ति के करियर के लिहाज के काफी अहम माना जाता है. किसी के जीवन में ये रेखा बताती है कि वो कम उम्र में तरक्की करेगा. ऐसे लोगों को बिजनेस में भी जल्दी सफलता मिलती है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि जिन लोगों की भाग्य रेखा लंबी होती है वो कम उम्र में बड़ा बिजनेस खड़ा करने में माहिर होते हैं.